Hindi Story of A Real Magnetic Man : हर्जेगोविना के सेब्रेनिक शहर के रहने वाले मुहिबिजा बुलजुबेसिक मेग्नेट मैन के नाम से प्रशिद्ध है। इनकी खासियत यह है कि इनके शरीर से एक विशेष किस्म कि एनर्जी निकलती है। जिससे कि यह किसी भी चीज़ को अपने शारीर पर बिना किसी बाहरी सहायता के चिपका लेते है।
उनको अपनी इस खासियत का पता आज से पांच साल पहले ही चला। जब उन्होंने कुछ मेटल कि चीज़े अपने शारीर पर रखी तो वो उनसे चिपक गई।
इसके बाद उन्होंने एक सार्वजनिक शो में अपने शारीर पर 56 मेटल कि चम्मचो को चिपका के दिखाया। इससे वो रातों रात पुरे विशव में फेमस हो गए। उनके इस रिकॉर्ड को गिनीज़ ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली।
लोग उन्हें मैग्नेट मैन कहके बुलाते है। पर मेग्नेट केवल मेटल कि चीज़ों को ही अपनी और आकर्षित करता है, नॉन मेटल चीज़ो को नहीं। लेकिन मुहिबिजा बुलजुबेसिक ने हाल ही में एक और शो किया जिसमे उन्होंने नॉन मेटल चीज़ों को अपने ऊपर चिपकाने का कारनामा किया।
बुलजुबेसिक का मानना है कि उनके शरीर में एक विशेष प्रकार की ऊर्जा है, जिसकी वजह से न केवल मेटल, नॉनमेटल वस्तुएं भी चिपक जाती हैं। इसके लिए वो अलग से कोई अभ्यास नहीं करते है।
Other Interesting Posts :-
रेनबो वैली – माउंट एवेरेस्ट – एक खुला क़ब्रिस्तान
एक झील जिसमे दबा है अरबो का खजाना
एक झील जिसमे जो गया वो बन गया पत्थर
ये घिनोने कीड़े भी है लोगों का भोजन
RV FLIP – विश्व का सबसे अनोखा शिप – 90 डिग्री तक हो जाता है समुद्र में सीधा खड़ा
Join the Discussion!