Animals Suicide : आप क्या सोचते है, क्या जानवर suicide कर सकते है? यदि यह question कोई आप से पूछे तो शायद आप असमंजस में पड़ जाए। यह तक की विशेषज्ञ भी इस बारे में एक राय नहीं है। पर इस संसार में कुछ ऐसी घटनाये हुई है जो Animal’s Suicide की तरफ इशारा करती है। यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसी ही घटनाओ के बारे में बता रहे है।
1.डॉलफिन, जिसने की अपने ट्रेनर की बाहों में सुसाइड किया :-
40 साल पहले, डॉलफिन ट्रेनर Richard o’bray ने देखा की कैथी नाम की एक डॉलफिन ने 1960 के एक टीवी शो फ्लिपर में खुद्को मार लिया। डॉल्फिन्स और व्हलेस में एक विशेषता होती है की वो हमारी तरह साँस नहीं लेती है बल्कि उनकी हरके साँस उनका एक सचेत प्रयास (conscious effort ) होती है। वो जब चाहे अपनी जिन्दगी समाप्त कर सकती है। Richard कहते है उस दिन वो बहुत उदास थी। वो मेरी बाहों में तैर कर आयी, मेरी आँखों में देखा, एक सांस ली फिर दूसरी नहीं ली और वो टैंक में डूब गयी। इस घटना ने Richard o’bray को डॉलफिन ट्रेनर से Animal-rights activist में बदल दिया ।
2. मॉस सुसाइड – जब Turkey में 1500 भेड़े एक पहाड़ी चट्टान से कूद गयी
2005में, Turkey में लगभल1500 भेड़े एक पहाड़ी चट्टान से कूद गयी। उनमे से 450 भेड़ो की मोत हो गयी बाकी भेड़ो को बचा लिया गया, क्योकि पहले गिरी भेड़ो ने गद्दे का काम किया।
3. एक कुत्ता जिसने तब तक सुसाइड का प्रयास जारी रखा, जब तक की वो उसमे सफल नहीं हो गया-
सन 1845 में Illustrated London News ने एक रिपोर्ट दी जिसमे एक Newfoundland प्रजाति के एक काले, सुन्दर डॉग की आत्महत्या का जिक्र था। उस रिपोर्ट के अनुसार उस दिन वो डॉग अवसाद में दिख रहा था, कुछ देर बाद वो पानी में कूद गया और खुद को डुबाने की कोशिश करने लगा . डॉग को बचा लिया गया और बांध दिया गया।लेकिन उसे जैसे ही दुबारा खोल गया वो फिर पानी में कूद गया। ऐसा कई बार हुआ, आखिर में कई प्रयासो के बाद वो पानी में डूब कर मर गया।
4. एक भालू जिसने खाना छोड़कर मोत को गले लगाया
2012 में China में एक स्वस्थ भालू ने 10 दिनों तक खाना नहीं खाया और मर गया। Animal rights activist का कहना है की पिछले कुछ सालो में china में भालुओ की मोतो के ऐसे कई केस देख चुके है। भालुओ के Gall blader में एक एञ्जाइम रस पाया जाता है जिसके लिए China में इसे पाला जाता है और छोटे – छोटे पिंजरों में रखा जाता है। इस रस की पारम्परिक China दवाइओ में बहुत मांग रहती है। इस रस को निकालने के लिए भालू के पेट में एक स्थायी चीरा लगाया जाता है, फिर एक Cathrter tube डालकर वो रस निकाला जाता है। यह प्रकिया बहुत ही दर्दनाक होती है और आमतोर पर दिन में दो बार की जाती है।
5. 61 व्हेल्स का NewZealand में एक साथ सुसाइड
नवम्बर 2011 में 61 व्हेल्स एक साथ NewZealand के एक बीच पर आ गयी, जिनमे से केवल 18 ही बच पायी। व्हेल्स ने ऐसा क्यों किया इसका कोई स्पष्ट कारण तो पता नहीं चला पर एक थ्योरी के अनुसार जब एक व्हेल कुछ ऐसा करती है तो बाकी भी उसका अनुसरण करती है।
6. 28 गायो का एल्पेस की पहाड़ी से सुसाइड :-
अगस्त 2009 में Switzerland में, 28 गाय और बैल , एक ही पहाड़ी चट्टान से कूद कर मर गये। वैसे तो एल्पाइन रीजन में इस तरह की घटना आम बात है पर तीन दिन की छोटी सी अवधि में एक ही जगह से इतनी सारी गायो का कूद कर मरना दुर्लभ घटना थी। स्थानीय लोगो के अनुसार तुफानो की भयंकर गर्जना इसके लिए जिम्मेदार होती है , वो ही पशुओ को ऐसा करने के लिए उकसाती है।
Other Similar Post : –
- कुछ रहस्यमयी, विचित्र और भयानक प्राणीयों कि कहानी
- दुनिया का सबसे बड़ा सामूहिक सेक्स आयोजन (सेक्स ओर्जी)
- सत्य घटना – सांप ने काटा, डाकटरों ने मृत घोषित किया, घरवालों ने गंगा में बहाया, 14 साल बाद जिन्दा लौट आया युवक
- एक बकरा जो देता है दूध !
- स्नेक आइलैंड – ब्राज़ील – यहाँ चलती है जहरीलें गोल्डन पिट वाइपर सांपो कि हुकूमत
Hindi, Amazing, Weird, Adbhut, News, Story, History, Kahani, itihaas, Rahasya, Animal Suicide, Incident, Dolphin, Dog, Bear, Sheep, Buffalo, Whale,
Right janvar bhi sucide karte hai kyo ki vo bhi presan ho jate hain
Please update this website..
Update more posts..
awesome….post thanks..
Very nice
very nice sir
All the posts are amazing
Very knowledgeable site with easy language and many unlisten things
Nice website make ajab gajab app for android
It’s awesome for knowledge.
knowledge site
nice and amazing information . please carry on .
It’s awesome for knowledge. Wow