Sad Love Quotes In Hindi – किसी को पूरे दिल से चाहो, उसके सब कुछ अपना बना लो और वो इंसान भी दिल तोड़ दे, धोखा दे जाये तो सिर्फ वही इंसान इसका दर्द महसूस कर सकता है जिसका दिल टूटता है और कोई भी नहीं। अगर आप भी दिल किसी ने तोड़ा है धोखा दिया है और आप गूगल पर Sad Love Quotes In Hindi
ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं. इस वेबसाइट पर आपको हार्ट टचिंग सैड लव कोट्स मिलेंगे जो आपके दिल की बात को बताने में आपकी सहायता करेंगे
असल ज़िन्दगी से तूने मुझे मिला दिया
शुकरिया मेरे महबूब
तूने हमे ग़मों में भी मुस्कुराना सिखा दिया
******
कहा था तुमने होगी गलती
तो माफ़ कर दोगे हमे
पर दूर जाने का तो कोई वादा नहीं किया था
******
फिर कभी मतलब निकले
तो बुला जरूर लेना
हम दिल से रिश्ता निभाते हैं दिमागी से नहीं
******
वफ़ा का मिसाल हुआ करता था हमारा इश्क़
पर हुए जुड़ा कुछ इस क़दर
होता है शुमार अब बेवफाओं की मिसाल में
******
गुज़ार लेंगे सारी ज़िन्दगी तेरी यादों के सहारे
वफ़ा करना तो तेरी यादों ने ही सिखाया हमें
******
हम भी कर लेते बेवफाई तुमसे
लेकिन हमने किसी का दिल दुखाकर महल नहीं बनाया
******
अंधेरों से अब लगने लगा है डर क्योंकि
साथ नहीं रहता है अब तू मेरे
******
मोहब्बत तो कल भी थी और आज भी है
बस तूने राहें जुदा कर लीं
******
मोहब्बत हम दोनों ने की थी शुरुआत में
पर अंत में दफ़न सिर्फ मैं हुआ
******
बदलने का हुनर तो कोई तुमसे सीखे
ज़िन्दगी तबाह करके मुस्कुराना सबके बस की बात नहीं
******
बहुत खास था वो शख्स मेरा
जल्द ही ये वहम उसने भी तोड़ दिया
******
वफ़ा की थी हमने जो बेफज़ूल बन गई
चाहा था जिसे हमने दिल से
वो मेरी सबसे बड़ी भूल बन गई
******
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूँ इस वेबसाइट में शेयर किये गए Sad Love Quotes In Hindi आपको पसंद आये होंगे। तो कमेंट करके अपने Favourite Quote जरूर बताएं और अपनी सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp और instargam पर शेयर करना ना भूलें धन्यवाद
Join the Discussion!