Best Spoken English App
इंग्लिश में बात करने से घबराते है?
हमें इंग्लिश समझ में तो आती है पर कभी बात करने का प्रयास नहीं किया वो भी सिर्फ इसी डर से की अगर गलत हो गया तो लोग क्या बोलेंगे इससे अच्छा नाही बोले तो बेहतर है। और आजकल हर जगह यही बोला जाता है की english newspaper पढ़िए, आईने के सामने खड़े होकर ज़ोर ज़ोर से बोलिये , वगैरह वगैरह।
ये सब करते करते तो अभी बहुत टाइम हो गया लेकिन इंग्लिश अभी भी नहीं आती है, अब किससे शिकायत करे?
चिंता मत कीजिए, बताता हूँ, इस के लिए मै बहुत ही आसान सा तरीका लेकर के आया हूँ ध्यान से सुनिए –
अगर सच बात की जाए तो बाजार में Spoken English Classes की संख्या काफी कम हो गयी है। और 30 दिनों में गारंटी देने वाली किताबे भी वक्त के साथ पुरानी हो चुकी है। क्या आप अभी भी इन किताबो पर निर्भर है?
अगर इसका जवाब हां है तो आपको ये तरीका बदलना होगा वो भी जल्द से जल्द। अब हम डायरेक्ट पॉइंट पर आते है जिससे आपका भी समय बचेगा।
पुणे की एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने Artificial Intelligence और Machine Learning का इस्तेमाल करके एक English Practicing Platform बनाया है जिसका नाम है Hello Shraa.
ये Spoken English Platform बिना किसी गलती के यह पहचानता है की आपको अंग्रेज़ी बोलने में क्या चीज सीखने की जरूरत हैं और साथ ही साथ आपकी कौन कौन सी चीजों में सुधार की जरूरत है। यह Platform आपको आपकी गलतियों का एकदम सही जवाब देकर आपकी अंग्रेजी सुधरता हैं।
अब आपको लगेगा की हम Hello Shraa Spoken English Platform का प्रचार कर रहे है और ये जता रहे है की पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करे।
मज़े की बात तो ये है की Hello Shraa Spoken English APP बिलकुल फ्री है, और आपको रोज़ English Communication & Skill Development के लाइव लेक्चर प्रोवाइड करता है।
पूरी तरह से इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करे, और किताबो से रटने से अच्छा आप लाइव ट्रेनर्स के साथ सीखे तो इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती।
Hello Shraa में आप 90% प्रैक्टिस और सिर्फ 10 % थ्योरी सीखेंगे, जिससे आपको Englsih समझने में काफी आसानी होगी।
और एक बात –
आपको 5 अलग अलग ट्रेनर मिलेंगे जो आपको नीचे दिए गए टॉपिक्स में से रोज़ एक नया टॉपिक पढ़ाएंगे :
- Grammar
- Voice and accent
- Daily English Speaking
- Personality development
- Group Discussion
1,50,000+ स्टूडेंट्स Hello Shraa पर सीख रहे है में आपको ये बता दू की Hello Shraa एक पूरी तरह से भारतीय ऍप है।
Support It!
Hello Shraa Spoken English App
Available on Google play Store
Thanks
Play Store: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gais.helloshraa
Website: https://helloshraa.com/
Registration: https://helloshraa.com/registration/
Keywords:
Spoken English APP
English Practicing Platform
Hello Shraa
Join the Discussion!