Teja dashmi Status in Hindi, Veer Tejaji Jayanti Status In Hindi, Quotes, Slogans, Images, Photos, WhatsApp, Facebook
Veer Tejaji Jayanti HD Images | Teja Dashmi HD Wallpaper
*****
होले होले ही सही
मगर ये पैगाम आ रहे हैं
अपने भक्तों से मिलने तेजाजी आ रहे है
वीर तेजाजी की जय
*****
आप सभी को किसानों के आराध्य देव सत्यवादी वीर तेजाजी की जयंती पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ……….! !
Teja dashmi Status in Hindi
*****
जाट मिलेगे कर्मा जैसी नारी मे
जाट मिलेगे तेजाजी कि बलिदानी मे
जाट मिलेगे सूरजमल कि कहानी मे
*****
सुबह लिखता हूं , शाम लिखता हूं
सबकुछ “खुल-ए-आम”लिखता हूं
वो कलम भी दीवानी हो जाती है
जिससे मैं मेरे तेजाजी का नाम लिखता हूं
जय वीर तेजाजी
Teja dashmi Quotes in Hindi
*****
शुरवीर और वचनों के कटीबंध वीर तेजाजी महाराज की तेजा दशमी पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। बोलो तेजाजी महाराज की जय।
*****
नाचूँ आपकी दीवानगी में दिल खोल कर। तेजाजी लगा लेना आप मुझे गले, मेरा बच्चा बोल कर।
*****
दिल मे तेजल की चाहत
लबो पर तेजाजी का नाम
कोई माने या ना माने
मेरी ज़िंदगी वीर तेजाजी के नाम
Teja dashmi Slogans in Hindi
*****
मैं तो आपके दरवाजे का वो कैदी हु तेजाजी अगर आप दरवाजा खुला भी छोड़ दो तो भी मैं भाग के नही जाऊँगा।
*****
क्या फर्क पड़ता है कि जिंदगी कैसी होगी, विश्वास तेजाजी पर है तो, सब ठीक ही होगा। जय तेजाजी।
*****
जब मुझे यकीन है कि तेजाजी मेरे साथ है
तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है
तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Teja dashmi Status in Hindi
*****
लीलण घोड़ी सोवणी रे, मोतिया जड़ी लगाम
खरनाल्या रा वीर तेजाजी ने झूक झूक करू प्रणाम
*****
कभी भरोसा टूटे ना
हाथ रहे तेरा सर पे सदा
तू कभी मुझसें रुठे ना
जय श्री वीर तेजाजी महाराज की
*****
कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं
उनको क्या पता कि अपने तेजा जी का लाडला हूँ मैं
जय वीर तेजा जी की मित्रों
Teja dashmi Slogans in Hindi
*****
मोती सम ना उजला
चन्दन सम ना काठ
तेजा सम ना देवता
पल में करदे ठाठ
यह भी पढ़े- रामदेव जयंती | रामसा पीर जयंती | Lok Devta Baba Ramdev Jayanti
*****
मुझे चरणों से लगा लो तेजाजी
मुश्किल मेरी सारी तुमने हरी
मेरी बिगड़ी बना दो तेजाजी मेरे
अपनी शरण में ले लो तेजाजी मेरे
Teja dashmi Quotes in Hindi
*****
अब तो है तेरे हवाले तेजाजी जीवन मेरा
मेरी नैया डुबो दे, चाहे पार उतार
मैं तो हर पल ध्याऊँ नाम तेरा
तू ही अब तो मेरा उजड़ा नसीब संवार
*****
जय हो बाबा तेजाजी की
मेरे सारे कष्ट मिटाओ
पाप सभी कर दो दूर
कृपा-सिन्धु मेहर करो
Teja dashmi Status in Hindi
*****
पग-पग विपदा के बादल छायें
जग की झूटी माया मुझे भरमाये
बीच भंवर में नैया डोले
तेजाजी मेरी नैया पार करो
*****
बाबा मेरे तू है सबका रखवाला
हर मुश्किल में तुमने हमको सम्भाला
करें हम दिल से आरती आपकी
अपनी दया से रक्षा करते सबकी
*****
सूरज चमके, चंदा चमके, चमके ये जग सारा
हम हैं भक्त आपके जीवन संवारो हमारा
जब भी होती कोई मुश्किल हमने तुमको पुकारा
नाम तेरा जपने से तेजाजी भाग्य संवरा हमारा
Teja dashmi Slogans in Hindi
*****
जय बोलो, जय बोलो ,जयकार बोलो
सारे मिलकर भक्ति गीत गाओ
मेरे जीवन में छाया अँधियारा
कर दो प्रकाश तेजाजी आओ, आओ
*****
सब कहते तुझको तेजाजी पालनहार
मैं तो मानु तुझको सिरजनहार
सब देवों में पहले जपुं तुझको
हर मुश्किल से निकाल अब मुझको
*****
मैं तो आरती उतारुं रे
मेरे प्यारे, न्यारे तेजा की
जाप करूँ, ध्यान करूँ
प्रेम सहित भक्ति करूँ
जीवन संवारूं रे
Teja dashmi Status in Hindi
Veer Tejaji Jayanti Shayari | Teja dashmi Shayari
*****
Join the Discussion!