International Anti Corruption Day Slogan In Hindi- अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस पूरी दुनिया में 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्या के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। भ्रष्टाचार की गतिविधियों में दोनों ही तरह के लोग चाहे वो बड़े स्तर के राजनेता हों या फिर छोटे स्तर पर अलग-अलग विभाग में काम कर रहे रहे डॉक्टर, पुलिस कर्मचारी, वकील आदि शामिल होते हैं । भ्रष्टाचार एक ऐसी समस्या है जिससे आज के समय में हर कोई व्यक्ति कहीं न कहीं ग्रस्त है। यह समस्या पूरे विश्व में फैली हुई है । इसी समस्या के चलते देश का आर्थिक व सामाजिक विकास नहीं हो पाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए हर किसी को प्रयास करना होगा की न तो वह खुद भ्रष्टाचार में शामिल हो न ही किसी को होने दे ।
International Anti Corruption Day Images
आज हम आपके साथ अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस के स्लोगन (International anti corruption day Slogan In Hindi)आपके साथ शेयर कर रहे है। जिसे आप अपने Friends & Family Whatsapp, Facebook व Instagram पर Share कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस कोट्स | International Anti Corruption Day Quotes in Hindi
आचार में सुधार करो, भ्रष्टाचार का विरोध करो ।
बहुत हुआ भ्रष्टाचार अबकी बार अच्छी सरकार।
मेरा देश – तेरा देश, ऐसे कहकर न करो क्लेश ।
भष्ट्राचारियो खबरदार, हिंदुस्तान हैं तैयार ।
गली-गली में शोर हैं, सारे भ्रष्टाचारी चोर हैं ।
भ्रष्टाचार – करप्शन है जिसका नाम, खत्म करो इन्हें देश पायेगा मुकाम ।
देश के विकास दर को बढ़ाना हैं, तो भ्रष्टाचार को हमें मिटाना हैं ।
न पैसे ले – न पैसे दे, भ्रष्टाचार दूर करना है अपना योगदान दे।
भ्रष्टाचार को दूर करो, बेहतर देश का निर्माण करो ।
निडर बनो भष्ट्राचार को दूर करो ।
हम है सबसे बड़े भ्रष्टाचारी, भ्रष्ट बनके न करे लाचारी।
उठो सोचो एक अलख जगाये, भ्रष्टाचार मुक्त जीवन जीने की कसम खाये ।
देश को उन्नति को ओर बढ़ाये, देश को भ्रष्टाचार से बचाए ।
करप्शन का विरोध करो, सरकारी तंत्र में सुधार करो ।
भ्रष्टाचारी लोग कर रहे है ऐश, बनाया इन्ही लोगो ने भ्रष्ट देश ।
अपने देश से अगर प्यार हैं, तो भ्रष्टाचार पर करना हमें वॉर हैं।
आमदनी से संतुष्ट रहें, भ्रष्टाचार से बचे रहें ।
पूरे देश में बजाओ डंका, भ्रष्टाचार की जलाओ लंका ।
भ्रष्टाचार से है बुरा हाल, दूर करने को मचा बवाल।
चलो बने हम बेहतर उदाहरण, करप्शन का करे पतन |
देश को भ्रष्टाचार से बचाएँ, उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाएं ।
जब हर व्यक्ति सपोर्ट करेगा, तभी यह भ्रष्टाचार मिटेगा ।
आओ हम एक उम्मीद बने, भ्रष्टाचार को दूर करे ।
भ्रष्टाचार ने लूटा देश, चोरो ने बनाया अपना भ्रष्ट भेष ।
रोकें भ्रष्टाचार न हो उसमे सहभागी, यही सलाह है सबकी आगे जवाबदारी आपकी ।
भ्रष्टाचार का एक ही कारण, लालच करे जनता का शोषण ।
करप्शन नाम को दूर भगाओ, अच्छे बनो अच्छा समाज बनाओ ।
कदम-कदम बढ़ाये जा, भ्रष्टाचार मिटाये जा, देश को बचाये जा।
भ्रष्टाचार को अगर भगाना है, हर नागरिक को आगे आना है ।
देश को आगे बढ़ाना हैं, भष्ट्राचार मिटाना हैं।
Join the Discussion!