Muharram Shayari Images, Muharram Mubarak, Photos, Muharram ul haram, Wallpaper, Pics, Greeting Cards, WhatsApp, Facebook, New, Best, Latest, 2019
*****
खून से चराग-ए-दीन जलाया हुसैन ने
रस्म-ए-वफ़ा को खूब निभाया हुसैन ने
एक बूंद भी पानी ना पाया हुसैन ने
लेकिन कर्बला को खून पिलाया हुसैन ने
Muharram Hd Images, Photos, Pics, Wallpaper Free Download
Muharram Shayari Images
*****
करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने
ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने
लहू जो बह गया कर्बला में
उसके मकसद को समझो तो कोई बात बने
Muharram Shayari Photos
*****
फिर आज हक़ के लिए जान फिदा करे कोई
वफ़ा भी झूम उठे यूँ वफ़ा करे कोई
नमाज़ 1400 सालों से इंतज़ार में है
हुसैन की तरह मुझे अदा करे कोई
Muharram Shayari Wallpaper
*****
क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने
सजदे में जा कर सिर कटाया हुसैन ने
नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे आयतें
कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने।
Muharram Shayari Pics
*****
अपनी तक़दीर जगाते है तेरे मातम से
खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से
अपने इज़हार-ए-अक़ीदत का सिलसिला ये है
हम नया साल मनाते है तेरे मातम से
Muharram Shayari Greeting Cards
*****
क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने
सजदे में जा कर सिर कटाया हुसैन ने
नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे आयतें
कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने।
Muharram Mubarak Shayari Images
*****
एक दिन बड़े गुरुर से कहने लगी जमीन
है मेरे नसीब में परचम हुसैन का
फिर चाँद ने कहा मेरे सीने के दाग देख
होता है आसमान पर भी मातम हुसैन का
Muharram Mubarak Shayari Photos
*****
फिर आज हक़ के लिए जान फिदा करे कोई
वफ़ा भी झूम उठे यूँ वफ़ा करे कोई
नमाज़ 1400 सालों से इंतज़ार में है
हुसैन की तरह मुझे फिर अदा करे कोई
Muharram Mubarak Shayari Wallpaper
*****
कर्बला की शहादत इस्लाम बन गई, खून तो बहा था लेकिन कुर्बानी हौसलों की उड़ान दिखा गई।
Muharram Mubarak Shayari Pics
*****
ना जाने क्यों मेरी आँखों में आ गए आँसू, सिखा रहा था मैं बच्चे को कर्बला लिखना।
Muharram Mubarak Shayari Greeting Cards
यह भी पढ़े – मुहर्रम क्या है और क्यों मनाते है?
*****
अन्य सम्बंधित लेख –
- गुलाबी मस्जिद – ईरान – सूरज की पहली किरण पड़ते ही अंदर होता है जन्नत का नज़ारा
- नौगजा पीर (Naugaja Peer) :- जहा चढ़ावे में चढ़ती है घड़ियाँ
- मूसाबाग – लखनऊ – यहाँ पर है एक ईसाई अंग्रेज सैनिक कि मजार, भक्त है हिन्दु और मुस्लिम, चढ़ाते है सिगरेट
- लैला मजनूं की मज़ार – बिन्जौर – अनूपगढ – राजस्थान
- दुनिया की 10 खूबसूरत मस्जिदें, इनकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी
Join the Discussion!