Nag Panchami Messages In Hindi, Wishes, SMS, Images, Pics
*****
आई है सावन के महीने में
नाग-पंचमी की पावन बेला
आओ सब मिलकर इसे मनाएं
और साथ में जाएँ देखने मेला
बधाई हो नाग-पंचमी की
Nag Panchami Messages In Hindi
*****
नाग देवता सभी को समृद्धि और खुशी प्रदान करे
और सबका भला करे
आपके परिवार के सभी जनो को
नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनायें
*****
शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता
करते हम सबकी पूरी मनोकामना
होंगे सब काम पूरे आप सबके
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना
नाग पंचमी की मुबारक हो
*****
करो भक्तों नाग की पूजा दिल से
होने भोले बाबा बहुत खुश
नाग देवता को पिलाओ दूध आप
देंगे शिव वरदान होंगे दूर सारे पाप
आपका जीवन सुखमय हो
*****
सावन का आया भक्तों महिना है
नाग-पंचमी का त्योंहार है
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम
उसका होता हमेशा बेड़ा पार है
नागचंद्रेश्वर मंदिर – साल में मात्र नाग पंचमी के दिन खुलता है मंदिर
Latest Nag Panchami Messages In Hindi
*****
गले में शिव बाबा के विराजे नाग
अपने फन पर रखे है पृथ्वी को
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम
सबको सब कुछ मिले
*****
हर-हर हो महादेव शिव का
हर पल नाम तुम्हारा जपें
नाग-पंचमी का आया त्योंहार
शिव को करते हम नमन बारम्बार
शिव बाबा करें बेडा पार
*****
आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं
अपने घर आंगन को आक से सजाएँ
होंगे खुश महादेव हम भक्तों से
आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से
*****
आई नाग-पंचमी लायी है खुशियाँ अपार
आपके जीवन में हैप्पीनेस का लगे अम्बार
शैव बाबा के आशीर्वाद से सजे आपका संसार
है आप सबको मुबारक ये पवित्र त्योंहार
हैप्पी नाग-पंचमी
*****
शिव की शक्ति के साथ
शिव की भक्ति के साथ
आपको इस शुभ अवसर पर
जिंदगी में तरक्की मिले
हैप्पी नाग पंचमी
Happy Nag Panchami Hd Images, Wallpaper, Pics, Photos, Free Download
Nag Panchami Messages In Hindi With Images
*****
आपके जीवन में आये, सुख, शांति और लक्ष्मी
मुबारक हो आपको इस साल का नागपंचमी
शुभ नाग पंचमी
*****
सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएँ
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ
शुभ नाग पंचमी
*****
नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा
हो आपके घर में धन की बरसात
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात
*****
देवादिपति महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन
नाग पंचमी की शुभकामनाएँ
Nag Panchami Messages In Hindi
*****
Join the Discussion!