Mothers Day Status 2019 In Hindi, Images, Pics, WhatsApp, Facebook, Best
*****
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं, इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं। हैप्पी मदर्स डे।
Happy Mothers Day Hd Images Wallpaper Pics Photos
Mothers Day Status 2019
*****
तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान, तूने दुनिया को रखा हैं थाम…… माँ तुझे सलाम…..!!!!!! Happy Mothers Day!!
*****
वह माँ ही है, जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है। हैप्पी मदर्स डे।
*****
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती। Happy Mothers Day!!
*****
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया। हैप्पी मदर्स डे।
*****
किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे, प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मैंने। Happy Mothers Day!!
Mothers Day Status 2019 Images
*****
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता, क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं। हैप्पी मदर्स डे।
*****
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच, तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ ! Happy Mothers Day!!
*****
माँ के लिए क्या शेर लिखूं, माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है.! हैप्पी मदर्स डे।
*****
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती। Happy Mothers Day!!
*****
मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता, अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..!! हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Status 2019 Pics
*****
हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है, मजा तो ” माँ ” से मांगे एक रूपये के सिक्के में था। Happy Mothers Day!!
*****
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, “सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था। हैप्पी मदर्स डे।
*****
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था ! Happy Mothers Day!!
*****
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ। Happy Mothers Day!!
Best Mothers Day Status 2019
*****
मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ, कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मैं सब कुछ भूल सकता हूँ, तुम्हे नहीं माँ, मेरी मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो। Happy Mothers Day!!
*****
आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने, जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी। हैप्पी मदर्स डे।
*****
कौन कहता है कि भगवान एक है ? मेरी माँ भी तो है। Happy Mothers Day!!
*****
माँ है मोहब्बत का नाम , माँ को हज़ारों सलाम , कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी …आए जो बच्चों का नाम। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Status 2019
*****
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों, दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती। Happy Mothers Day!!
*****
“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा। हैप्पी मदर्स डे।
*****
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं, माँ, मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं…!! Happy Mothers Day!!
*****
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर, जन्म लेने के लिए केवल “माँ”। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Status 2019 For WhatsApp
*****
माँ को देख मुस्कुरा लिया करो, क्या पता किस्मत में हज़ लिखा ही ना हो। Happy Mothers Day!!
*****
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,उस घर में कभी बरकत नहीं होती। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मेरी लाइफ में आपके इस अपार योगदान के लिए शुक्रिया माँ। Happy Mothers Day!!
*****
माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं ,पर माँ सोती भी हैं, तो फिक्रमंद होती हैं। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Status 2019 For Facebook
*****
कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया, के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतारा करती थी..!! Happy Mothers Day!!
*****
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…!! Happy Mothers Day!!
*****
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ, ये ज़िन्दगी का सफर मुझे बड़ा मुश्किल लगता हैं! हैप्पी मदर्स डे।
*****
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती। हैप्पी मदर्स डे।
*****
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है। Happy Mothers Day!!
Latest Mothers Day Status 2019
*****
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता। हैप्पी मदर्स डे।
*****
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है। हैप्पी मदर्स डे।
*****
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं। Happy Mothers Day!!
*****
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है। Happy Mothers Day!!
*****
“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Quotes In Hindi | मदर्स डे कोट्स
Mothers Day Status 2019
Mothers Day Shayari 2019 | मदर्स डे शायरी 2019
*****
Join the Discussion!