Judai Status, Hindi, Images, WhatsApp, New, Latest, जुदाई स्टेटस
*****
जिसकी आँखों में काटी थी सदियाँ, उसने सदियों की जुदाई दी है।
Judai Status
*****
हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है, अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमे।
*****
हर दर्द से बड़ा है दर्द जुदाई का, एक लम्हा जीने के लिए 100 बार मरना पड़ता है।
*****
कोशिश तो होती है के तेरी हर ख्वाइश पूरी करूँ, पर डर लगता है के तू ख्वाहिश में मुझसे जुदाई न मांग ले।
*****
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती, इश्क उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती।
*****
मुस्कुराने कि आदत भी कितनी महंगी पड़ी हमे, छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम जुदाई में खुश हैं।
Judai Status In Hindi
*****
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ, यहाँ तो हर कोई अब भी, मुझे, तेरा समझता हैं।
*****
ऐ चाँद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पे, छोड़ गया वो शख्स जिसके धोखे में हम तुझे देखते थे।
*****
बेवफा वक़्त था, तुम थे या मुकद्दर था मेरा, बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।
*****
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने, ना अब किसी को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह।
*****
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी, पर ये तो तय है तेरी जुदाई से बेहतर होंगी।
Judai Status With Images
*****
जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे, रोते है मगर आँखों में आँसूं नहीं होते।
*****
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है।
*****
कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लेना, इस हाल में अक्सर जुदाई जीत जाती है।
*****
मुमकिन फैसलों में एक हिज्र का फैसला भी था, हम ने तो एक बात की उसने कमाल कर दिया।
*****
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए, तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।
Judai Status WIth Pictures
*****
अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चिराग, इनसे कब हिज्र कि रातों में उजाला होगा।
*****
थी वस्ल में भी फ़िक्र-ए-जुदाई तमाम शब, वो आए तो भी नींद न आई तमाम शब।
*****
जाने वाले एक बात तो बता, क्या हम कभी याद भी आयेंगें।
*****
मेरी जुदाई में वो मिलकर नहीं गया, उसके बगैर मैं भी कोई मर नहीं गया।
*****
जुदाई इश्क़ का दस्तूर क्यूँ है हम नहीं समझे, मोहब्बत इस क़दर मजबूर क्यूँ है हम नहीं समझे।
*****
सफर-ए-मोहब्बत अब खत्म ही समझिए साहब, उनके रवैये से अब जुदाई की महक आने लगी है।
Judai Status For WhatsApp
*****
ओ जाने वाले तुम्हें क्या ख़बर है, उधर तुम जा रहे इधर जान जा रही।
*****
होता ही यही है, जो दिल को भाता है, वही अक्सर छोड़ के चला जाता है।
*****
तुम जा रहे हो तो ऐसा लग रहा है, जैसे सीने से दिल निकल कर जा रहा है।
*****
यह हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ पर, इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ।
*****
जब तक मिले न थे जुदाई का था मलाल, अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई।
*****
तेरे दर्द का यूँ असर हो रहा है, जुदाई में सारा शहर रो रहा है।
Judai Status For Facebook
*****
अब अगर मेल नहीं है तो जुदाई भी नहीं, बात तोड़ी भी नहीं तुमने तो बनाई भी नहीं।
*****
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो, रूह को जिस्म से लेने फ़रिश्ते नहीं आते।
*****
उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आया, जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया।
*****
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए, तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।
*****
खुदा करे के तेरी उम्र में गिने जायें, वो दिन जो हमने तेरी जुदाई में गुजारे हैं।
Latest Judai Status
Top 100 Judai Shayari | Top 100 जुदाई शायरी
*****
Join the Discussion!