Lohri Messages Wishes SMS In Hindi, लोहड़ी शुभकामना सन्देश, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures
******
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
Lohri Messages Wishes SMS In Hindi
******
तमाम सबूतों और गवाहों को नज़र में रखते हुए
संदेश पढ़ने वाले को धारा 13-1-19 के तहत
हैप्पी लोहड़ी कहते हुए
ज़िंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है
लोहड़ी की शुभकामनाएं
******
हैप्पी लोहड़ी
देखो हमारी यारी
2 दिन पहले ही बाज़ी मारी
इसे कहते हैं होशियारी
अब विश करने की आपकी बारी
लोहड़ी की शुभकामनाएं
******
मूंगफली दी खुशबु ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहान्नु लोहड़ी दा त्यौहार
Lohri Messages Wishes SMS In Hindi
******
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
शेरदिल कभी छुपकर वार नहीं करते
और हम वो हैं जो हैप्पी लोहड़ी कहने के लिए
इंतज़ार नहीं करते
******
दिल से निकली दुआ है हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनायें
******
याद रखा करो दिल में हमारी
चाह रखा करो थोड़ी दोस्तों
हमने आपको पहले विश किया है
हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों
Lohri Messages Wishes SMS In Hindi
******
बोल तेन्नु लोहड़ी ते की उपहार दवां
दोस्ती चाहीदी जा जान वार दवां
स्कूटर, मोपेड या फरारी कार दवां
बस इन्ने नाल ही सर जाऊ जा 2-3 गप्पां होर मार दवां
हैप्पी लोहड़ी
******
भरी सर्दी में है यह लोहड़ी आई
दुआ है यह लोहड़ी खुशियाँ बांटने आई
खाने को मिलते हैं फुल्ले, मूंगफली और रेवड़ी
साथ में सेकने को मिलती है गरम गरम लकड़ी
हमने भी है लोहड़ी अपनों संग मनाई
आप सभी को हो लोहड़ी की लाखों बधाई
******
फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी की शुभ कामनायें
Lohri Messages Wishes SMS In Hindi
*****
इससे पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाये
मेरा सन्देश औरों की तरह आम हो जाये
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये
आपको लोहड़ी की शुभकामनायें
******
सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ;
आपको लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ.
लोहड़ी की शुभकामनायें!!!
******
लोहड़ी का प्रकाश
आप की ज़िन्दगी को प्रकाशमयी कर दे
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखो का अंत हो
हैप्पी लोहड़ी
Lohri Messages Wishes SMS In Hindi
******
हम आप के दिल में रहते है ,
इसलिए हर गम सहते है ,
कोई हम से पहले न कह दे आप को ,
इसलिए एक दिन पहले ही आप को ” हैप्पी लोहड़ी “कहते है !
******
ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी इन द बार,
पंजाबी भंगड़ा ते माखन-मलाई
तुहानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई
लोहड़ी मुबारक हो ………
******
कदम-कदम पे फूल खिले
खुशियाँ आपको इतनी मिले
कभी ना करना पड़े दुख का सामना
करते हैं हम दिल से कामना
लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामना
Lohri Messages Wishes SMS In Hindi
Lohri Essay In Hindi | लोहड़ी पर निबंध
[amazon_link asins=’B01AAUNCRW,1631770713,B078V4FJQZ,B07MP8RJDW’ template=’ProductCarousel’ store=’ajabgjab06-21′ marketplace=’IN’ link_id=’284c3eaf-1344-11e9-97bb-351ca31bcc3e’]
******
Join the Discussion!