Teachers Day Messages In Hindi, Teachers Day SMS In Hindi, Teachers Day Picture Messages In Hindi, Teachers Day Hindi Images,
*****
गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊँ मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे
*****
शिक्षक दिवस के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण
हैप्पी टीचर्स डे
*****
आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers Day Messages In Hindi, Teachers Day SMS In Hindi, Teachers Day Picture Messages In Hindi, Teachers Day Hindi Images,
*****
शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
शिक्षक ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझाते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से
*****
माँ-बाप की मूरत है शिक्षक
कलयुग में भगबान की सूरत है शिक्षक
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से
आओ इस शिक्षक दिवस पर करें अपने गुरु को प्रणाम
शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें
Teachers Day Messages In Hindi, Teachers Day SMS In Hindi, Teachers Day Picture Messages In Hindi, Teachers Day Hindi Images,
*****
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
शिक्षक बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब शिक्षक की ही देन हैं
हैप्पी टीचर्स डे
*****
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी टीचर्स डे
*****
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Teachers Day Messages In Hindi, Teachers Day SMS In Hindi, Teachers Day Picture Messages In Hindi, Teachers Day Hindi Images,
*****
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश।
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूँ पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
आरूणि की गुरुभक्ति से
हमने शिक्षा पाई है
कबीर जैसे महान संत ने
गुरु की महिमा गाई है
हैप्पी टीचर्स डे
Teachers Day Messages In Hindi, Teachers Day SMS In Hindi, Teachers Day Picture Messages In Hindi, Teachers Day Hindi Images,
*****
माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
हैप्पी टीचर्स डे
*****
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जब हम
तो गुरुवर ने राह दिखाई है
हैप्पी टीचर्स डे
Teachers Day Messages In Hindi, Teachers Day SMS In Hindi, Teachers Day Picture Messages In Hindi, Teachers Day Hindi Images,
*****
यह भी पढ़े –
Join the Discussion!