Gandhi Jayanti Jokes In Hindi | Mahatma Gandhi Jokes | Happy Gandhi Jayanti Jokes | Chutkule | गाँधी जयंती जोक्स
*****
बेटी : माँ आज एक लड़के ने मेरे गाल पे किस किया…!!
.
माँ : तूने उसके चांटा मारा या नहीं…!!
.
.
.
.
.
बेटी : मुझे अचानक गाँधी जी याद आये और मैंने दूसरा गाल आगे कर दिया।
.
हैप्पी गाँधी जयंती !
महात्मा गांधीजी के 100 अनमोल विचार | Mahatma Gandhi Quotes In Hindi
Gandhi Jayanti Jokes In Hindi | Mahatma Gandhi Jokes In Hindi
*****
टीचर – बताओ 1869 में क्या हुआ था?,
.
बंटी – जी, महात्मा गाँधी(Mahatma Gandhi) का जन्म,
.
टीचर – शाबाश बैठ जाओ,
.
टीचर पप्पू से – 1872 में क्या हुआ?
.
पप्पू –
.
.
.
.
.
गाँधी जी 3 साल के हो गए
.
.
बैठूँ क्या ,,,,,
*****
Gandhi Jayanti Poem In Hindi | गाँधी जयंती पर कविता
इतना पढ़ लिए
लेकिन साला
एक बात कभी समझ नहीं आयी
गाँधी जी ने अंग्रेजों से लोहा लिया था
पर वो लोहा गया कहाँ…
क्या करूं यारों जन्म से ही इंटेलिजेंट हूँ!!
*****
गाँधी जयंती शुभकामना संदेश | Gandhi Jayanti Wishes in Hindi
बेटा बाप से : “पापा, गांधीजी क्या बहुत बड़े चोर या बेवड़े थे”?
.
बाप : “अरे नहीं नहीं बेटा, वो तो बड़े ही नेक और शरीफ़ इंसान थे। मगर तुम ऐसा क्यूँ पूछ रहे हो”?
.
बेटा : “तो फिर उनकी बर्थडे पर बैंक और दारू की दुकानें बंद क्यूँ रखते हैं”?
.
बाप : “तेरे चरण कहाँ हैं पुत्र”
Gandhi Jayanti Status In Hindi | Gandhi Jayanti Slogans In Hindi
*****
मोदी अकेले में रो रहे थे तभी अचानक वहां महात्मा गाँधी आ गये
.
गाँधी ने मोदी से रोने का कारण पूछा मोदी ने बताया कि
.
ये मोदी सरनेम के छोकरे मेरा नाम ख़राब कर रहे है,
.
गाँधी ने लम्बी सांस भरी और बोले मुझे देख पगले मैं रो रहा हूँ क्या?
*****
संता पांच सौ के नोट पर लिखा नंबर डायल कर रहा था।
.
बंता – ये क्या कर रहे हो ?
.
संता – यार मैं देख रहा हुँ की
.
गांधीजी तो चले गए पर उनका
.
मोबाईल किसके पास है
*****
अपना बटुआ निकालो और उसमे से 2000 का नोट निकालो
.
गाँधी जी के फोटो को देख के बोलो
“हैप्पी बर्थडे, बापू..”
.
वो नोट लेके मिलो शाम को
.
बापू का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।
.
हैप्पी गाँधी जयंती !
गाँधी जयंती शायरी | Gandhi Jayanti Shayari
Gandhi Jayanti Jokes In Hindi | Mahatma Gandhi Jokes In Hindi
*****
- सम्बलपुर – उड़ीसा – यहाँ है महात्मा गांधी का मन्दिर
- Gandhi Jayanti Song in Hindi | आज है दो अक्टूबर का दिन, आज का दिन है बड़ा महान
Join the Discussion!