Gandhi Jayanti Funny Messages Shayari Wishes SMS Status Quotes In Hindi For WhatsApp & Facebook, Gandhi Jayanti
*****
अपना बटुआ निकालो और
उसमें से 200 के नोट निकालो
गांधीजी के फोटो को देखकर बोलो
हेप्पी बर्थडे बापु
और वो नोट लेकर मुझे मिलो
अपन साथ मिलकर बापु का बर्थडे मनायेंगे
हेप्पी गांधी जयंती
Happy Gandhi Jayanti Hd Images Photos Pics Wallpaper Greetings Gif Free Download
Gandhi Jayanti Funny Messages In Hindi
*****
बेटी : माँ आज एक लड़के ने मेरे गाल पे किस किया…!!
.
माँ : तूने उसके चांटा मारा या नहीं…!!
.
.
.
.
.
बेटी : मुझे अचानक गाँधी जी याद आये और मैंने दूसरा गाल आगे कर दिया।
.
हैप्पी गाँधी जयंती !
*****
टीचर – बताओ 1869 में क्या हुआ था?,
.
बंटी – जी, महात्मा गाँधी(Mahatma Gandhi) का जन्म,
.
टीचर – शाबाश बैठ जाओ,
.
टीचर पप्पू से – 1872 में क्या हुआ?
.
पप्पू –
.
.
.
.
.
गाँधी जी 3 साल के हो गए
.
.
बैठूँ क्या ,,,,,
*****
इतना पढ़ लिए
लेकिन साला
एक बात कभी समझ नहीं आयी
गाँधी जी ने अंग्रेजों से लोहा लिया था
पर वो लोहा गया कहाँ…
क्या करूं यारों जन्म से ही इंटेलिजेंट हूँ!!
Gandhi Jayanti Funny Wishes In Hindi
*****
बेटा बाप से : “पापा, गांधीजी क्या बहुत बड़े चोर या बेवड़े थे”?
.
बाप : “अरे नहीं नहीं बेटा, वो तो बड़े ही नेक और शरीफ़ इंसान थे। मगर तुम ऐसा क्यूँ पूछ रहे हो”?
.
बेटा : “तो फिर उनकी बर्थडे पर बैंक और दारू की दुकानें बंद क्यूँ रखते हैं”?
.
बाप : “तेरे चरण कहाँ हैं पुत्र”
*****
मोदी अकेले में रो रहे थे तभी अचानक वहां महात्मा गाँधी आ गये
.
गाँधी ने मोदी से रोने का कारण पूछा मोदी ने बताया कि
.
ये मोदी सरनेम के छोकरे मेरा नाम ख़राब कर रहे है,
.
गाँधी ने लम्बी सांस भरी और बोले मुझे देख पगले मैं रो रहा हूँ क्या?
Gandhi Jayanti Shayari | गांधी जयंती पर शायरी
Gandhi Jayanti Funny SMS In Hindi
*****
संता पांच सौ के नोट पर लिखा नंबर डायल कर रहा था।
.
बंता – ये क्या कर रहे हो ?
.
संता – यार मैं देख रहा हुँ की
.
गांधीजी तो चले गए पर उनका
.
मोबाईल किसके पास है
*****
हेल्लो दोस्तो
मैं 2 ओक्टोबर गांधी जयंती के उपलक्ष में,
गांधीजी के फोटो जमा कर रहा हुँ
कृपया इस संग्रह कार्य में सहभागी बने
किंतु एक छोटा-सा निवेदन है
फोटो केवल 500 एवं 2000 के नोटवाले होने चाहिये
हेप्पी गांधी जयंती
*****
मुन्नाभाई – ओये सर्किट, ये बापु हर नोट पर हँसते क्यों रहते है ?
सर्किट – सिम्पल है भाई,
रोयेंगे तो नोट गिला हो जायेगा न…
गांधी जयंती मुबारक… हेप्पी बर्थडे बापु
*****
मोजी दी के राज में,
बापु कुछ दिन तो गुजारो मेरे पोकेट में
हेप्पी बर्थडे बापु
Gandhi Jayanti Funny Shayari In Hindi
*****
टीचर – गांधी जयंती के बारे में निबंध लिखो ?
स्टुडेन्ट – गांधीजी एक मस्त और सोलिड आदमी था ।
पर जयंती के साथ क्या लफड़ा था,
ये मुझे नहीं पता
हेप्पी गांधी जयंती
*****
गांधीजी पर लिखी गयी अब तक की सबसे प्रसिद्ध पंक्ति
.
.
.
.
.
.
“सोनम गुप्ता बेवफा है…”
Gandhi Jayanti Funny Status In Hindi
Happy Gandhi Jayanti Gif Images Photos Wallpaper Greetings Free Download
*****
Join the Discussion!