Friendship Day Messages In Hindi | Friendship Day SMS In Hindi | Friendship Day Picture Messages In Hindi | Friendship Day Messages In Images | 2019
*****
हर लाल रंग RED नहीं होता
हर मुर्दा DEAD नहीं होता
कैसे कहुँ पर सच है ये के
हर कोई आपकी तरह MAD नहीं होता
अरे, बुरा मत मानो
MAD Means
M= मेरी
A = अच्छी
D = दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है
पर दोस्त ENQUIRY COUNTER है
जो हमेशा कहते हैं May I Help You
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Messages In Hindi | Friendship Day SMS In Hindi
*****
ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना
साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
कहो उसी से
जो कहे न किसी से
माँगो उसी से जो
दे-दे ख़ुशी से
चाहो उसे
जो मिले किस्मत से
दोस्ती करो उसी से
जो निभाए हंसी से
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
वादा तो नहीं करते की दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी की
आपको सताएंगे
जरुरत पड़ेगी तो दिल से पुकारना
जहा भी होंगे, चले आएंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना
वो मेरा दोस्त है
और जब वो मुश्किल में हो, तो गर्व से कहना
मै उसका दोस्त हुँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Messages In Hindi | Friendship Day SMS In Hindi
*****
जो आसानी से मिले वो है, धोखा
जो मुश्किल से मिले वो है, इज्जत
जो दिल से मिले वो है, प्यार
और जो नसीब से मिले वो है, दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
बिंदास मुस्कुराओ
क्या गम है
ज़िंदगी में टेंशन
किसको कम है
याद करने वाले तो
बहुत है आपको
दिल से ‘तंग’ करने वाले
तो सिर्फ हम है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
महक दोस्ती कि इश्क से कम नही होती
इश्क से जिंदगी खतम नही होती
अगर साथ हो जिंदगी मे अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
जिंदगी का सबसे अच्छा पल वो है
जब आप कहे मैं ठीक हूँ
और आपका दोस्त एक पल
आपकी आँखों में देखे और कहे
“चल बता बात क्या है”
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Messages In Hindi | Friendship Day SMS In Hindi
*****
जो पल पल चलती रही – जिंदगी
जो हर पल जलती रहे – रौशनी
जो पल पल खिलती रहे – मोहब्बत
जो किसी पल साथ न छोडे – दोस्ती
Happy Friendship Day
*****
खुदा ने कहा दोस्ती ना कर
दोस्तों की भीड़ में तू खो जायेगा
मैंने कहा
कभी जमीन पर आकर मेरे
दोस्तों से तो मिल
तू भी ऊपर जाना भूल जायेगा
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर
इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ
मालूम है कोई मोल नहीं मेर
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से दोस्ती रखता हूँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Messages In Hindi | Friendship Day SMS In Hindi
*****
दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है
हर सुख और दुःख में साथ होता है
तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं
सुदामा के लिए रोता है
क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड
का साथ जरुरी होता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
आँसू पोछकर हँसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी
सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने
जीना सिखाया है मुझे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
यह भी पढ़े –
- सच्चे दोस्तों में होती है यह विशेषताएं | Qualities Of True Friends
- नाम के प्रथम अक्षर से (राशि अनुसार) जानिए किसके साथ कैसी रहेगी आपकी दोस्ती
- Friendship Day Status In Hindi | फ्रेंडशिप डे स्टेट्स
- Friendship Day Shayari | फ्रेंडशिप डे शायरी
Aman says
Very nice shayri very beautiful heart touching