Mothers Day Jokes In Hindi | Mom Son Jokes In Hindi | Mom Son Funny Jokes In Hindi
*****
बच्चा – माँ 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना है
माँ बाहर आई देखा वहां कोई नहीं था
माँ – कहाँ है गरीब
बच्चा – वो देखो धूप में बेचारा आइसक्रीम बेच रहा है…
*****
माँ: “बेटा तू बाल क्यों नहीं कटवाता..?”
बेटा: “तुम समझती नहीं हो, ये फैशन है माँ”
माँ: “Idiot…! लड़के वाले तेरी बहन को देखने आये थे और तुझे पसंद कर गए हैं..”
*****
माँ – बेटा एप्पल खाओगे
बेटा – नहीं
माँ – बेटा मेंगो खाओगे,
बेटा – नहीं
माँ – बेटा ऑरेंज खाओगे,
बेटा – नहीं
माँ – बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा
*****
एक बार एक बच्चा बहुत जोर-जोर से रो रहा था.
माँ : “आले ले ले ले.. मेरा बेटा क्यू रो रहा है..?”
बच्चा : “पापा ने मुझे क़िस्सी नहीं दी..”
माँ : “तुमने उनको टेबल नहीं सुनाया होगा”
बच्चा : “बाजु वाली आंटी को कोनसा टेबल्स आते हैं…?”
*****
नहीं जा पाया आज मंदिर
तो घर में ही माँ के पैर दबा लिए
माँ की ममता भावनाओं में बह निकली
जमा के 2 लात दी और बोली…
या तो तू ठीक से पैर दबा ले या फिर मोबाइल चला
Mothers Day Jokes In Hindi | Mom Son Jokes In Hindi
*****
माँ : ये पंखा आवाज़ कर रहा है गिर ना जाये
बेटा : नहीं गिरेगा
माँ : क्यों
बेटा : जो गरजते हैं वो बरसते नहीं
.
.
.
गरजती हुई चप्पल आई और बरस गई बेटे पे
*****
एक लड़का घर देर से लौटा
माँ – कहां था..?
बेटा – इमोशनल फिल्म देखने गया था, माँ का प्यार
माँ – अब अंदर जाकर एक्शन फिल्म देख, बाप की मार
*****
माँ – बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे
बेटा – मैं दादी को फुटबॉल दूंगा
माँ – अरे बेटा दादी इस उम्र में
फुटबॉल का क्या करेंगी
बेटा – उन्होंने भी तो मेरे
बर्थडे पर मुझे भगवत गीता दी थी
*****
माँ – बेटा क्या हुआ बड़ा अजीब सा हाल बना रखा है
बेटा – माँ ये प्यार का वायरस
धीरे धीरे सब जगह फ़ैल रहा है
माँ – कमीने तो तूने क्या किया अब ?
बेटा – लगता है इस प्यार के वायरस ने
मुझे भी जकड लिया है
माँ –
.
.
.
.
डर मत बेटा , मेरे पास चप्पल है
जो एंटी वायरस का काम करती है
*****
बेटा – मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूँ तो ?
मम्मी – ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़
ये लड़कियां बड़ी चालक होती हैं
बेटा – नहीं मम्मी वो……..
मम्मी – मुझे पता है ये कमीनी अच्छे
लड़कों को फंसाती हैं
बेटा –
.
.
.
.
अरे मम्मी वो सुबह पापा बोल रहे थे
कि आप दोनों की लव मैरिज हुई है
Mothers Day Jokes In Hindi | Mom Son Jokes In Hindi
*****
यह भी पढ़े –
- Holi Jokes | Funny Holi Jokes | Holi Jokes In Hindi | होली जोक्स
- Valentine Day Jokes In Hindi | Funny Valentine Day Jokes
- Mothers Day Messages In Hindi | मदर्स डे शुभकामना सन्देश
- Mothers Day Shayari | मदर्स डे शायरी
- Mothers Day Status In Hindi | मदर्स डे स्टेटस
Join the Discussion!