April Fool Jokes In Hindi, Funny, Images, Whatsapp, New, Latest, Murkh Diwas, अप्रैल फूल जोक्स
*****
संता 1st अप्रैल के दिन बस में चढ़ा ,,
कंडक्टर ने टिकट माँगा ,
तो 10 रुपये देकर टिकट ले लिया ,,
फिर हँसते हुए बोला-
.
.
.
.
अप्रैल फूल , मेरे पास तो बस का पास है
April Fool Jokes In Hindi
*****
जब तूम आईने के पास जाते हो,
तो आईना कहता है –
Beautiful Beautiful
.
.
.
.
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता है –
April Fool, April Fool!!
April Fool Jokes With Images
*****
अप्रैल फूल तो
पिताजी बनाते थे
अगर किसी लड़की से
चक्कर है तो बता दे
हम शादी करवा देंगे
एक बार हिम्मत करके
बताया तो चप्पलों से
पिटाई हुई थी
April Fool Jokes In Hindi
*****
गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है
चमेली का फूल, चमन में महक रहा है
कमल का फूल पानी में तैर रहा है
और अप्रैल का फूल
मेरा Message पढ़ रहा है
Happy April Fool Dear
April Fool Jokes In Hindi For WhatsApp
*****
आलिया भट्ट
फूलवाले से –
भैया !
एक अप्रैल फूल देना…
*****
आनेवाला कल तुम्हारा है
तुम्हारा था, तुम्हारा ही रहेगा
उस पर तुम्हारा ही हक है
सोचो क्यों?
.
.
.
.
क्युकी कल 1st April है
Happy fool day
April Fool Jokes | Funny April Fool Jokes | April Fool Jokes In Hindi | अप्रैल फूल जोक्स
*****
यह भी पढ़े –
- April Fool Status In Hindi | April Fool Quotes in Hindi | April Fool Whatsapp Status
- April Fool Messages In Hindi | April Fool SMS | अप्रैल फूल संदेश
Join the Discussion!