महा शिवरात्रि शुभकामना संदेश 2020 | Maha Shivratri Wishes 2020 In Hindi
*****
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
Maha Shivratri Wishes With Images
*****
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
महा शिवरात्रि शुभकामना संदेश | Maha Shivratri Wishes In Hindi
*****
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे !
शिवरात्रि की बधाई !
*****
ॐ में है आस्था
ॐ में है विश्वास
ॐ मैं है शक्ति
ॐ में है संसार
ॐ से ही होती है
अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय
हैप्पी शिवरात्रि
*****
मेरे शिव शंकर भोले नाथ
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनो कामना पूरी करना
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना
जय शिव शम्भू भोले नाथ
*****
शिव शंकर की जटाओं से निकली है गंगा धार,
शिव शंकर के गले में शोभित है नागराज,
शिव शंकर के कमंडल में जीवन अमृत की धार,
शिव शंकर ने किया तांडव कहाये नटराज,
शिवरात्रि के इस अतिशुभ दिन पाएं,
शिव शंकर का आशीर्वाद !
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं !
*****
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
*****
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
*****
Latest Maha shivratri wishes in Hindi
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
*****
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
महा शिवरात्रि शुभकामना संदेश 2020 | Maha Shivratri Wishes In Hindi 2020
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार हैं
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं
महा शिवरात्रि की शुभकामनाए
*****
मैं काल का कपाल हूँ
मैं मूल की चिंघाड़ हूँ
मैं मग्न…मैं चिर मग्न हूँ
मैं एकांत में उजाड़ हूँ
मैं महाकाल हूँ
हैप्पी शिवरात्रि
*****
Maha shivratri Wishes In Marathi
सौराष्ट्रे सोमनाथंच श्री शैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारममलेश्वरम् ॥
केदारे हिगवत्पृष्ठे डाकिन्यां भीमशंकरम् ।
वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बंक गौतमी तटे ॥
वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारुकावने ।
सेतुबन्धे च रामेशं घृष्णेशंच शिवालये ॥
एतानि ज्योतिर्लिंगानि प्रातरुत्थाय य: पठेत् ।
जन्मान्तर कृत पापं स्मरणेन विनश्यति ॥
महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाऐं
*****
Maha shivratri Wishes In Tamil
ಶಿವ್ ಕಿ ಮಹಿಮಾ ಅಪರಮ್ಪರ್ …
ಶಿವ್ ಕರ್ತೆ ಸಬಕ ಉಧರ್ ,
ಉಂಕಿ ಕ್ರಿಪ ಆಪ್ ಪರ ಸದಾ ಬನಿ ರಹೇ ,
ಆರ್ ಭೋಲೆ ಶಂಕರ್ ಆಪ್ಕೆ ಜೀವನ್ ಮೇ
ಖುಷಿ ಹಿ ಖುಷಿ ಭರ ದೇ .
ಓಂ ನಮಃ ಶಿವಿ
*****
Maha shivratri Wishes In Gujarati
Bolo Badha Sathe Mali Ne
Jay Jay Shiv Sankar
Aaje Chhe Mahashivratri
Thao Badhanu Kalyan
Chhe Amaro A J Udeshya
“Happy Mahashivratri”
*****
यह भी पढ़े –
- महा शिवरात्रि शायरी
- महाशिवरात्रि व्रत कथा
- महाशिवरात्रि व्रत पूजन विधि
- महाशिवरात्रि पर शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय
Join the Discussion!