Ramdev Jayanti Wishes in Hindi | Ramdev Jayanti Messages in Hindi | Ramsa Peer Jayanti SMS in Hindi | Ramdev Jayanti Shayari – रामदेव जयंती भाद्रपद शुक्ल दशमी को मनाई जाती है। मान्यता है की इस दिन बाबा रामदेव ने जीवित समाधि ली थी। यह समाधी स्थल राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण तहसील के रामदेवरा में स्तिथ है। 2019 में रामदेव जयंती 8 सितम्बर को मनाई जाएगी। इस पावन पर्व पर हम Ramdev Jayanti Messages SMS Wishes दे रहे है। जिन्हे आप अपने Freinds & Relatives के साथ WhatsApp, Facebook & Instagram पर शेयर कर सकते है।
1
सब कहते तुझको बाबा पालनहार
मैं तो मानु तुझको सिरजनहार
सब देवों में पहले जपुं तुझको
हर मुश्किल से निकाल अब मुझको
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
2
मैं तो आरती उतारुं रे
मेरे प्यारे, न्यारे बाबा की
जाप करूँ, ध्यान करूँ
प्रेम सहित भक्ति करूँ
जीवन संवारूं रे
हैप्पी रामदेव जयंती
यह भी पढ़े – रामदेवरा मंदिर, रूणिचा धाम- बाबा रामदेव (रामापीर) का समाधी स्थल
3
सूरज चमके, चंदा चमके, चमके ये जग सारा
हम हैं भक्त आपके जीवन संवारो हमारा
जब भी होती कोई मुश्किल हमने तुमको पुकारा
नाम तेरा जपने से बाबा भाग्य संवरा हमारा
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
4
मेरे बाबा पीर आपने
घर अजमल अवतार लिया
आपके द्वारे तंदूरा, नौबत बाजे
घृत, मिठाई, चूरमा प्रसाद चढ़े
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
5
क्या कहूँ मैं बाबा मेरे
चाहूँ पाऊं नित दर्शन तेरे
गंगा-जमुना-सरस्वती बहे
रामदेव आप स्नान करे
हैप्पी रामदेव जयंती
Ramdev Jayanti Wishes in Hindi | Ramdev Jayanti Messages in Hindi | Ramsa Peer Jayanti Wishes in Hindi | रामदेव जयंती शुभकामना संदेश |रामसा पीर जयंती शुभकामना संदेश |
6
खम्मा-खम्मा ओ कँवर अजमल का
पूजे आपको राजस्थान सारा
माता मेनादे का पूत सदा दया करो
बाबा कष्ट मिटाओ हमारा
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
7
दूर देशों से आये भक्त आपके
पीर जी, चरणों में आपके नमन करे
बच्चे छोटे पुकारे पीर जी
बड़े तो आपको रामदेव पुकारे
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
8
जय हो बाबा रामदेव रे
मेरे सारे कष्ट मिटाओ
पाप सभी कर दो दूर
कृपा-सिन्धु मेहर करो
हैप्पी रामदेव जयंती
9
पग-पग विपदा के बादल छायें
जग की झूटी माया मुझे भरमाये
बीच भंवर में नैया डोले
बाबा मेरी नैया पार करो
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
10
जय बोलो, जय बोलो ,जयकार बोलो
सारे मिलकर भक्ति गीत गाओ
मेरे जीवन में छाया अँधियारा
कर दो प्रकाश बाबा आओ, आओ
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
यह भी पढ़े- रामदेव जयंती | रामसा पीर जयंती | Lok Devta Baba Ramdev Jayanti
Ramdev Jayanti Wishes in Hindi | Ramdev Jayanti Messages in Hindi | Ramsa Peer Jayanti Wishes in Hindi | रामदेव जयंती शुभकामना संदेश |रामसा पीर जयंती शुभकामना संदेश |
******
Join the Discussion!