Shivling Worship At Home | शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग बहुत संवेदनशील होता है और इसकी थोड़ी पूजा से भी शुभ फल मिलते हैं। घर में शिवलिंग रखना हो तो यहां बताई जा रही कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने पर शिवजी की कृपा जल्दी प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़े – क्यों चढ़ाते हैं शिवलिंग पर भस्म?
1. घर में नर्मदा नदी से निकलने वाले पत्थर से बना शिवलिंग रखना ज्यादा शुभ रहता है।
2. घर में छोटा सा शिवलिंग रखना चाहिए। शिवलिंग की लम्बाई हमारे हाथ के अंगूठे के ऊपर वाले पोर से ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए।
3. ज्यादा बड़ा शिवलिंग घर में नहीं रखना चाहिए। ज्यादा बड़ा शिवलिंग सिर्फ मंदिरों में ही ज्यादा शुभ फल प्रदान करता हैं।
4. शिवलिंग की रोज़ सुबह-शाम पूजा करनी चाहिए। यदि नियमित रूप से पूजा कर पाना संभव ना हो तो घर में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए।
5. शिवपुराण के अनुसार घर में एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाहिए।
6. घर के किसी बंद स्थान में शिवलिंग नही रखना चाहिए, इसे खुले में ही रखना चाहिए।
7. शिवलिंग की हमेशा विधि विधान से पूजा करनी चाहिए अन्यथा इसको घर में रखने से नुकसान हो सकता है।
8. वास्तु शास्त्र के अनुसार चूंकि शिवलिंग से हर वक़्त ऊर्जा का संचार हो रहा होता है इसलिए शिवलिंग पर जलधारा हमेशा रहनी चाहिए जो ऊर्जा को शांत रखे. कुछ लोग घर के शिवलिंग हर हफ्ते जल चढ़ाते है ये डेली जल अर्पित करते है जो की काफी नही होता है।
9. शिवलिंग पर कभी भी तुलसी, हल्दी और केतकी के फूल नहीं चढ़ाएं।
10. शिवलिंग का स्थान बदलते समय उसके चरणों को स्पर्श करे तथा एक बर्तन में गंगाजल भरकर उसमें शिवलिंग को रखें। यदि शिवलिंग पत्थर का बना है तो उसका गंगाजल से अभिषेक भी करें।
11. यदि आप धातु से बना शिवलिंग रखते है तो ध्यान रखे की यह सोने, चांदी या ताम्बे से बना हो। तथा इससे धातु का बना एक नाग लिपटा हो।
भगवान शिव सम्बंधित अन्य लेख :-
- शिव प्रतिमा होती है आठ तरह की
- खंडित शिवलिंग की पूजा हो सकती है पर खंडित शिव मूर्ति की नहीं, जाने क्यों ?
- शंख से नहीं चढ़ाते शिवलिंग पर जल, आखिर क्यों ?
- ममलेश्वर महादेव मंदिर – यहां है 200 ग्राम वजनी गेहूं का दाना – पांडवों से है संबंध
- शिवपुराण में वर्णित है मृत्यु के ये 12 संकेत
Join the Discussion!