World’s Top Underwater Hotels in Hindi | दुनिया के प्रसिद्ध अंडरवाटर होटल: यूं तो आपने दुनिया भर के कई होटलों और रिजॉर्ट्स के बारे में सुन रखा होगा, आधुनिक सुविधाओं वाले इन होटलों में आप ठहर भी चुके होंगे। लेकिन हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे होटलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो समुद्र के अंदर बने हुए हैं। ये होटल बेहद खास हैं। इन होटलों में ठहरकर समुद्र के अंदर रहकर जिंदगी का मजा लिया जा सकता है। यहां ठहरना किसी रोमांच से कम नहीं होता है। द शिमाओ वंडरलैंड, चीन (The Shimao Wonderland, China) ये होटल चीन की सोंगजियांग में थियानमेंशन पहाड़ों के बीच स्थित है। 19 मंजिला यह होटल पानी के 100 मीटर अंदर मौजूद है। इसमें 380 कमरे हैं। इसे ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिन्स ने डिजाइन किया है। इसे गुफा होटल भी कहा जाता है।
क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस, दुबई ( Crescent Hydropolis, Dubai) क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस दुबई का मशहूर अंडरवाटर होटल है। इस होटल को खासतौर पर जानी-मानी हस्तियां और शाही परिवार ही ठहरने के लिए चुनते हैं। कमरों से लेकर डाइनिंग एरिया, मीटिंग हॉल और इनडोर गेमिंग एरिया तक सभी कुछ ग्लास से बना है। इसी कारण समुद्र के अंदर मौजूद मछलियों और अन्य जीवों को आसानी से देखा जा सकता है।
हुवाफेन फुशी (Huvafen Fushi, Maldives) हुवाफेन फुशी मालदीव का मशहूर होटल है। इस होटल की खास बात ये है कि इसका निर्माण पानी के अंदर बेहद खूबसूरत तरीके से किया गया है। इतना ही नहीं, इस होटल के बाहरी हिस्से को भी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। होटल में इनडोर स्टेडियम से लेकर स्पा तक की सुविधाएं मौजूद हैं। पानी के अंदर बने इस होटल से समुद्र का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखता है। पोजेडॉन अंडरवाटर, फिजी (The Poseidon Underwater Resort, Fiji)
प्राकृतिक खूबसूरती के चलते फिजी का ये होटल पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करता है। यह पोजेडॉन अंडरवाटर रिजॉर्ट लोगों के ठहरने की पसंदीदा जगह है। ये होटल पांच हजार एकड़ के क्षेत्र में पानी से घिरा है। इस होटल में रुकने का खर्च बहुत ज्यादा है। एक रात ठहरने पर 15 हजार डॉलर या इससे ज्यादा का खर्च आता है। मान्टा रिजॉर्ट (The Manta Resort, Pemba Island, Zanzibar)
मान्टा रिजॉर्ट अफ्रीका के समुद्र के 13 फीट अंदर बना है। होटल में कमरे छोटे-छोटे हैं, लेकिन इसमें सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इस होटल में एक रात गुजारने का अनुमानित खर्च 1000 डॉलर यानी लगभग 60000 रुपए है। होटल के कमरे से समुद्र के अंदर का नजारा ठहरने वालों को बेहद आकर्षित करता है। Other Similar Posts-
- होटल प्रोरा – दुनिया का सबसे बड़ा होटल – इसमें हैं 10,000 कमरे – कभी नहीं हो सका शुरू
- कूबर पेडी – ऑस्ट्रेलिया – एक अंडरग्राउंड कस्बा
- गेट टावर बिल्ड़िंग – जिसके बीच में से गुजरता है एक्सप्रेस हाईवे
- एक गाँव जो की 1300 सालों से बसा है समुद्र पर
- फाइव स्टार जेल – जस्टिस सेंटर लियोबेन – ऑस्ट्रिया
Tag- Hindi, News, Information, History, World, Top 10, Famous, Prasidh, Best, Amazing, Underwater hotels, Underwater Resorts,
Join the Discussion!