Miyakejima Izu Island Japan History In Hindi : हमारी पृथ्वी पर कई ऐसी जगह है जहाँ इंसानों के जिन्दा रहने के लिए बहुत ही विकट परिस्थितिया है। ऐसे ही एक जगह ब्राजील के स्नेक आइलैंड के बारे में हमने आप को अपनी एक पछली पोस्ट में बताया था जहा कि ज़हरीले गोल्डन पिट वाइपर सांपो कि अधिकता के चलते कोई भी इंसान नहीं रह पाता है। आज हम आपको एक और अजीबो गरीब आइलैंड के बारे में बताएँगे जहा पर इंसान रहते तो है पर उन्हें जिन्दा रहने के लिए हमेशा गैस मास्क लगा के रखना पड़ता है क्योकि यहाँ के वातावरण में ज़हरीली गैसों कि मात्रा सामान्य से बहुत अधिक स्तर तक पहुच गयी है। यह जगह है जापान का मियाकेजीमा इजू आइलैंड (Miyakejima Izu Island Japan) ।

मास्क पहने हुए मियाकेजीमा इजू आइलैंड के लोग
वास्तव में इजू आइलैंडस, छोटे – बड़े कई आइलैंडस का एक समहू है पर इनमे से केवल सात आइलैंड पर लोग रहते है। जो कि इजू सेवन (Izu 7) के नाम से जाने जाते है। इनमे से ओशिमा सबसे बड़ा आइलैंड है।

इजू आइलैंडस जापान
पर हम यहाँ पर जिस इजू आइलैंड कि बात कर रहे है वो है मियाकेजीमा (Miyakejima) . वैसे तो सारे इजू आइलैंडस एक सक्रिय ज्वालामुखी बेल्ट पर स्तिथ है, पर मियाकेजीमा पर एक बहुत ही सक्रिय ज्वालामुखी माउंट ओयामा (Mount Oyama) है।

ज़हरीली गैसे निकालता हुआ माउंट ओयामा ज्वालामुखी
जिसमे कि पछली एक सदी में कई बार बड़े विस्फोट हो चुके है। पिछला बड़ा विस्फोट सन 2000 में हुआ था। वो एक बहुत ही भयंकर विस्फोट था। जिसमे लावा के साथ साथ बड़ी मात्रा में ज़हरीले गैसे (मुख्यत सल्फर डाई ऑक्साइड ) निकली थी। इतना ही नहीं ज्वालामुखी के शांत होने के बाद भी इन ज़हरीली गैसो का निकलना जारी रहा।

मियाकेजीमा इजू आइलैंड पर शादी
इस विस्फोट के बाद मियाकेजीमा आइलैंड को खाली करा लिया गाय था। इनके निवासियों को 2005 में वापस आइलैंड पर बसने कि इज़ाज़त मिली पर 24 घंटे गैस मास्क लगाने कि चेतावनी के साथ । क्योंकि तब भी इस आइलैंड पर हवा में सल्फर डाई ऑक्साइड कि मात्रा बहुत ज्यादा थी और माउंट ओयामा से तब भी लगातार ज़हरीली गैसे निकल रही थी। इज़ाज़त मिलने के बाद लगभग एक तिहाई लोग आइलैंड पर वापस आये। 2006 में इस आइलैंड कि आबादी 2884 थी। 2008 में इस आइलैंड कि हवाई सेवा भी फिर से बहाल कर दी गयी।

गैस मास्क टूरिज्म
अब इस आइलैंड पर एडवेंचरर्स टूरिस्ट भी आते है पर उन्हें आइलैंड पर उतरते ही गैस मास्क लगाने पड़ते है। इसके लिए यहाँ के स्टोर पर डिस्पोजेबल मास्क मिलते है। टूरिज्म वर्ल्ड में ये गैस मास्क टूरिज्म के नाम से प्रसिद्ध है। इस आइलैंड के मुख्य़ आकर्षण वो खली पड़े मकान है जिनके मालिक कभी इस आइलैंड पर वापस नहीं आये, वो इमारते है जो कि लावे से तहस नहस हो चुकी है। गैस मास्क टूरिज्म यहाँ के निवासियों कि आय का एक मुख्य स्रोत है।
Other Similar Posts : –
- विशव के 14 वीयर्ड आइलैंड
- रामरी आइलैंड – जहा 1000 जापानी सैनिक बने थे खारे पानी के मगरमच्छों का भोजन
- फडिऊथ – एक अनोखा द्वीप (आइलैंड) – जो बना है करोड़ों सीपियों से
- मेक्सिको का डरावना डॉल्स आइलैंड – जहा पर हर तरफ लटकी है डरावनी डॉल्स
- स्नेक आइलैंड – ब्राज़ील – यहाँ चलती है जहरीलें गोल्डन पिट वाइपर सांपो कि हुकूमत
Join the Discussion!