Durga Ashtami Messages in Hindi – नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। चूँकि नवरात्रि साल दो बार आते हैं इसलिए दुर्गा अष्टमी का पर्व भी दो बार मनाया जाता है। इस पोस्ट में हम Durga Ashtami के लिए Messages & SMS दे रहे है जिन्हें आप अपने Friends & Relatives के साथ Facebook & WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं। Durga Ashtami Messages & SMS Hindi, Gujarati, Marathi & Bengali Language Mein Diye Gayi Hai .
*****
लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार
Durga Ashtami Status In Hindi | Durga Ashtami Quotes In Hindi
Durga Ashtami Messages in Hindi With Images
*****
माता न मैं पैसा चाहूँ
न मैं चाहूँ तुमसे ऊँचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना माँ
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद
*****
चारों और है छाया अँधेरा
कर दे माँ रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
*****
Durga Ashtami Messages in Hindi
है चारों और माता के चर्चे हजार
आओ सब मिलकर चलें दरबार
किरपा माँ की हम पर होने लगी
जंगमग ज्योति माँ तेरी जगने लगी
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
*****
माता तेरे 9 रूप से है 9 भुजाएं
1 से मिले बल
2 दे बुद्धि
3 से मिले ऐश्वर्य
4 दे हमें सुख
5वीं भुजा देती स्वास्थ्य
6 देती भक्ति
7 देती है अभिजीत
8 भुजा है देती निर्भीकता
9 करे सम्पन्नता प्रदान
*****
जग सारा है माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
शुभ दुर्गा अष्टमी
Durga Ashtami Messages in Hindi With Pictures
*****
होकर सिंह पर सवार माता आई है
था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है
कोई गम ना आये मेरी जिंदगी में
खुशियाँ नसीब हो आपकी जिन्दगी में
दुर्गा अष्टमी की बधाई
*****
जन्म-जन्म हाथ सर पर आपका रहे
जीवन में मेरे सदा सुख की धारा बहे
सुहाना प्यारा पर्व माँ का आया है
हमारे लिए हजारों खुशियाँ लाया है
*****
क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई
*****
Famous Durga Ashtami Messages in Hindi
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
*****
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
Durga Ashtami Messages in Hindi With Photos
*****
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया
*****
हर पल ख़ुशी कदम चूमे
दुर्गा अष्टमी में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना
*****
माँ दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आये कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
*****
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी
*****
माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
Durga Ashtami Messages in Hindi With Wallpaper
*****
Durga Ashtami Messages In Bengali
Shiuli Phuler gandhe jeno bhore gelo mon,
Subhro sitol kasher sobhaye juralo du nayan,
Agomonir barta boye bajche dhaker sur,
Sharodiyar dingulo hok anondo modhur !
Subho Durga Ashtami !
*****
Durga Ashtami Messages In Marathi
आपण काय करत आहात
सांकटन का नाश हो
आपण जे करत आहात त्याबद्दल मला आनंद आहे.
जय माता दी!
दुर्गा अष्टमी हार्दिक शुभेच्छा!
*****
Durga Ashtami Messages In Gujarati
આ દુર્ગાપૂજા ઉત્સવ ની જેમ આપનું
જીવન પણ સુખોથી છલકી જાય
એવા મારા આશીર્વાદ
મા દુર્ગા સૌનું ભલું કરે ..
દુર્ગાપૂજા પર્વ ની આપને ઢેરો શુભ-કામના.
શુભ દુર્ગા અષ્ટમી
*****
Join the Discussion!