Happy Janmashtmi Wishes In Hindi, Images, WhatsApp, Facebook जन्माष्टमी शुभकामना सन्देश
Happy Janmashtami HD Wallpaper, Images, Pics, Photos, Greetings
*****
सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
हमने दिल से यह आपको पैगान भेजा है
आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
*****
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो
शुभ जन्माष्टमी
*****
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं
हैप्पी जन्माष्टमी
Janmashtmi Wishes In Hindi
*****
माखन का कटोरा
मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू
बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद
कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का त्यौहार
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया ने
पल भर में हल कर डाला है
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पुजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाये
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये
शुभ जन्माष्टमी
*****
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
जन्माष्टमी पर हमारी यही शुभकामना
Janmashtmi Wishes In Hindi
*****
लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को हैप्पी जन्माष्टमी
*****
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी जन्माष्टमी
*****
सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
Janmashtmi Wishes In Hindi
*****
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये
आप ख़ुशी से दिए जलाये
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाये
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाये
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन
ऐसे भगवान को मेरे सच्चे दिल से नमन
जन्माष्टमी की शुभकामनाये
*****
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
*****
राधा के दिल में कृष्ण
राधा के साँसों में कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण
लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाये
Janmashtmi Wishes In Hindi
*****
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
******
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाये
*****
नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाये
*****
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है
आप सभी को कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
Janmashtmi Wishes In Hindi
*****
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
इन्ही से मिलके बनता है, जन्माष्टमी का दिन ख़ास
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
*****
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
*****
जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं
हैप्पी जन्माष्टमी
Janmashtmi Wishes In Hindi
*****
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को
आओ मिलकर करें उनका गुणगान
जो सबको राह दिखाते हैं और
सबकी बिगड़ी बनाते हैं
शुभ जन्माष्टमी
*****
आपके घर में भी हो शोर
जब माखन खा ले, माखन चोर
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
*****
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
शुभ जन्माष्टमी
*****
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल
शुभ जन्माष्टमी
Janmashtmi Wishes In Hindi
*****
यह भी पढ़े –
- Janmashtami Status In Hindi | कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस
- Janmashtmi Shayari In Hindi | जन्माष्टमी शायरी
- Janmashtami Ke Upay | जन्माष्टमी के उपाय
- Janmashtmi Messages In Hindi | Janmashtmi SMS In Hindi
Join the Discussion!