Mothers Day 2019 Messages Wishes SMS In Hindi, WhatsApp, Facebook, Images, Pics, मातृ दिवस संदेश
*****
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो और नही
माँ है मेरी…..
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Mothers Day Hd Images Wallpaper Pics Photos
Mothers Day Wishes In Hindi
*****
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर
जन्म लेने के लिए केवल “माँ”
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
Mothers Day Messages In Hindi
*****
माँ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
दवा असर ना करें तो
नजर उतारती है
माँ है जनाब
वो कहाँ हार मानती है
हैप्पी मदर्स डे
Mothers Day SMS In Hindi
*****
बेसन की सोंधी रोटी पर, खट्टी चटनी जैसी माँ
याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ
बीवी, बेटी, बहन, पड़ोसन, थोड़ी थोड़ी सब में
दिन भर इक रस्सी के ऊपर, चलती नटनी जैसी माँ
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
Mothers Day Wishes In Hindi
*****
वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो
ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है
सुबह उठते ही जब मैँ चूमता हूँ माँ की आँखोँ को
ख़ुदा के साथ उसका हर फरिश्ता मुस्कुराता है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
******
घर की इस बार
मुकम्मल तलाशी लूंगा
पता नहीं ग़म छुपाकर
मां कहां रखती थी
हैप्पी मदर्स डे
Mothers Day Messages In Hindi
*****
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
सबने बताया कि, आज मां का दिन है
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है,
जो मां के बिन है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
Mothers Day SMS In Hindi
*****
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
जब मैने कुदरत के बारे मे सोचा,
तो सिर्फ़ एक शख्स मे उनका रुप नज़र आया
वो हे “माँ”
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
Mothers Day Wishes In Hindi
*****
किसी भी मुश्किल का अब
किसी को हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
आइसक्रीम, ग़ुब्बारे, लट्टू लत्ती, कंचे, बैट बाल, मिठाई की दुकान, पापा की जेब से पैसे झटकना, मोबाईल ख़रीदने से लेकर रीचार्ज तक एक ही ATM – माँ । हैप्पी मदर्स डे
Mothers Day Messages In Hindi
*****
वह माँ ही है, जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है। हैप्पी मदर्स डे
*****
मेरी लाइफ में आपके इस अपार योगदान के लिए शुक्रिया माँ। हैप्पी मदर्स डे
*****
ना जहाँ की तिज़ारत काम आयी
ना किसी की नज़ाक़त काम आयी
जिंदगी के हर मोड़, हर कदम पर
मुझे “माँ” की इबादत काम आयी
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
Mothers Day SMS In Hindi
*****
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
जलता रहता हूँ हर पल इस आलीशान मकान वाले शहर में ।
इस से अच्छा तो गांव था आँचल मे छिपा लेती थी मां मुझे धूप देख दोपहर में ।
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
Mothers Day Wishes In Hindi
*****
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर “माँ “अकेली ही काफी है
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
सभी माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं
भारत माँ
गौ माँ
जननी माँ
धरती माँ
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Mothers Day Messages In Hindi
*****
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हैं
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हैं
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश
मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हैं
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
माँ एक ऐसा शब्द हैं, जिसे सिर्फ़ बोलने से ही अपने हृदय में प्यार और ख़ुशी की लहर आ जाती हैं और ऐसे पावन दिवस पर हर माँ को मेरा प्रणाम।
Mothers Day SMS In Hindi
*****
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Mothers Day Wishes In Hindi
*****
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है माँ जिसे…
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Mothers Day Messages In Hindi
*****
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
******
मन की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो या चाहे ख़ुशी,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है जो बच्चो के लिए जिए…..
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Mothers Day SMS In Hindi
*****
- Mothers Day Shayari 2019 | मदर्स डे शायरी 2019
- Happy Mothers Day Hd Images Wallpaper Pics Photos
- Mothers Day Speech In Hindi | मातृ दिवस पर भाषण
- Mothers Day Essay In Hindi | मातृ दिवस पर निबंध
- Mothers Day Quotes In Hindi | मदर्स डे कोट्स
- मुनव्वर राना द्वारा ‘माँ’ पर कही गई शायरियों का संकलन
- मदर्स डे पर कविताएं | Mothers Day Poems In Hindi
Join the Discussion!