Baisakhi, Vaisakhi, Messages, Wishes, SMS, Hindi, Images, WhatsApp, Facebook, New, 2019, बैसाखी शुभकामना सन्देश
*****
बैसाखी आई
साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ
खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं
Happy Baisakhi HD Images Wallpaper Pictures Photos
Baisakhi Messages In Hindi
*****
नचले गाले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा
और न कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी मुबारक हो
*****
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
बैसाखी की शुभकामनाएं
*****
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं
*****
नाचो-गाओ
खुशी मनाओ
आई है बैसाखी
चलो जश्न मनाओ
रखकर सब चिंताओं को एक ओर
मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्योहार मनाओ
बैसाखी की शुभकामनाएं
Baisakhi Wishes In Hindi
*****
सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आप को
ये नयी सुबह कल रात के बाद
बैसाखी की शुभकामनाएं
*****
नए दौर
नए युग की शुरुआत
सत्यता
कर्तव्यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
*****
बैसाखी का खुशहाल मौका है
ठंडी हवा का झौंका है
पर तेरे बिन अधूरा है सब
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है
बैसाखी की शुभकामनाएं
*****
खुशबु आपकी यारी की हमें महका जाती है
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है
बैसाखी मुबारक हो
Baisakhi SMS In hindi
*****
नए दौर, नए युग की शुरुआत
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
*****
झूमो गाओ हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा
और न कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी मुबारक हो
*****
खुशबु आपकी यारी की हमें महका जाती है
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है
बैसाखी मुबारक हो
*****
सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको
ये नयी सुबह कल रात के बाद
हैप्पी बैसाखी
Baisakhi Messages In Hindi
*****
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ
*****
सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रैश
पहन लो आज अच्छा सा कोई ड्रैस
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने
वैसाखी की दो शुभकामनायें जो आये सामने
तुमको भी बैसाखी की लख लख बधाई
*****
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
हैप्पी बैसाखी
*****
बैसाखी का खुशहाल मौका है
ठंडी हवा का झौका है
पर तेरे बिन अधूरा है सब
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है
हैप्पी बैसाखी
Baisakhi Wishes In Hindi
*****
बैसाखी शुभकामना इन पंजाबी
खालसा मेरो रूप है खास
खालसे में करूं निवास
खालसा मेरा मुख हैं अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
बैसाखी की शुभकामनाएं
*****
खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है
तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है
साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच
हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है
हैप्पी बैसाखी
*****
एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी
Baisakhi SMS In Hindi
*****
खालसा मेरो रूप है खास
खालसे में करूं निवास
खालसा मेरा मुख हैं अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
*****
ओह खेतां दी महक
ओह झूमरां दा नचना
बड़ा याद आउंदा है
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां
की करां काम्म दी मजबूरी
फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा हैं
हैप्पी बैसाखी
*****
तुसी हसदे हो सानू हसान वास्ते
तुसी रोने ओ सानू रूआन वास्ते
इक वारी रुस के ता वेखो सोनेओ
मर जावांगे तुआनू मनान वास्ते
बैसाखी दा दिन है खुशियां मनान वास्ते
बैसाखी दीयां वधाईयां
Baisakhi Messages
Baisakhi Shayari | बैसाखी शायरी
*****
Join the Discussion!