Subhash Chandra Bose Jayanti Messages Wishes SMS In Hindi, WhatsApp, Facebook, Images
******
संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ,जो पहले नहीं था।
Subhash Chandra Bose Jayanti Messages Wishes SMS In Hindi
******
व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता।
******
इतिहास में कभी भी सिर्फ विचार-विमर्श से कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ।
******
छात्रों का मूल कर्तव्य अपने चरित्र का निर्माण करना है, जो उन्हें भविष्य निर्माण में मदद करेगा।
******
Subhash Chandra Bose Jayanti Messages Wishes SMS In Hindi
मैं यह नहीं जानता की इस आजादी के युद्ध में हममे से कौन-कौन बचेगा लेकिन मैं इतना जानता हूँ की आखिर में विजय हमारी ही होनी है।
******
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
******
अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।
******
बिना जोश के आज तक कभी भी महान कार्य नहीं हुए।
Subhash Chandra Bose Jayanti Messages Wishes SMS In Hindi
******
यदि हमें कभी झुकना पड़े तो वीरो की भांति झुको।
******
मुझमे जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझमे कभी नहीं रही।
******
जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें, और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे।
******
आजादी मिलती नहीं बल्कि इसे छिनना पड़ता है।
Subhash Chandra Bose Jayanti Messages Wishes SMS In Hindi
******
हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं।
******
सुबह से पहले अँधेरी घडी अवश्य आती है, बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो, क्योंकि स्वतंत्रता निकट है।
******
राजनीति का रहस्य है कि आपको स्वंय को सत्य की तुलना में अधिक मजबूत दर्शाना होता हैं।
******
अपनी ताकत में विश्वास करो उधार की ताकत आपके लिए घातक हो सकती है।
Subhash Chandra Bose Jayanti Messages Wishes SMS In Hindi
******
मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता। संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं, वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा।
******
हमें अधीर नहीं होना चहिये, न ही यह आशा करनी चाहिए, की जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा।
******
हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो, हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो, फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है। सफलता का दिन दूर हो सकता है, पर उसका आना अनिवार्य है।
******
याद रखें अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना, सबसे बड़ा अपराध है।
Subhash Chandra Bose Jayanti Messages Wishes SMS In Hindi
******
- नेताजी सुभाषचंद्र बोस का ऐतिहासिक भाषण- ” तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा “
- सुभाष चंद्र बोस की जीवनी | Subhash Chandra Bose Biography In Hindi
- चंद्रशेखर के आज़ाद बनने की गाथा
- चन्द्र शेखर आजाद से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- चंद्रशेखर आजाद की जीवनी | Chandra Shekhar Azad Biography In Hindi
Join the Discussion!