Makar Sankranti Wishes In Hindi, Sakrat Wishes In Hindi, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures, 2019
*****
पतंगों का नशा
मांझे की धार
सर्दी की मार
फिर भी दिल है बेक़रार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति
Makar Sankranti Shayari | मकर संक्रांति शायरी
Makar Sankranti Wishes In Hindi
*****
खुले आसमा में जमी से बात न करो
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो
*****
संक्रांति शुभ हो तुम्हारे लिए
रिश्ते में गुड़ बना रहे तिल भर गम ना छू सके
पतंगों-सा मन मेरा उड़ता रहे तुम्हारे लिए
मेरे मन के आकाश पर तम्हारे प्रेम का आदित्य उत्तरायन हो
तुम्हारे मन के मैदान में मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे
सतरंगी संक्रांति साकार हो हमारे लिए
*****
यादें अक्सर होती है सताने के लिए
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए
आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
मकर संक्रांति पर राशि अनुसार ये चीज़े करें दान
Makar Sankranti WhatsApp Wishes In Hindi
*****
तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें
*****
प्रेम रतन धन पायो
सर्दी को मौसम आयो
दो दिन मे एक बार नहायो
गरम पानी से नहायो
स्वेटर पहन कर घर के बाहर जायो
खूब गज़क मूफली खायो
रजाई के बाहर मत आयो
भूल मत जाना मे कांई समझायो
वरना सर्दी लग जाएगी भायो
काल ख़ूब तिला रा लड्डू खायो
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
*****
नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग
इस संक्रांति में हमें
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी
पतंगों को भी काटना चाहिए
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें
मकर संक्रांति के उपाय | Makar Sankranti Ke Upay
Sakrat Wishes In Hindi
*****
सुंदर कर्म, शुभ पर्व
हर पल सुख और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
*****
बंदे हैं हम देश के
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल
अपना मांझा खुद सूतने
आज हम चले छत की और
हैप्पी मकर सक्रांति
*****
ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ाना
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें
*****
दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की शुभकामना सबसे पहले
धर्म ग्रंथों में लिखी है मकर संक्राति से जुड़ी ये बातें
Makar Sankranti Wishes In Hindi
*****
बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती
अपनी तो आदत है ऐसी
आपको विश किये बिन
किसी त्यौहार की शुरुवात नहीं होती
हैप्पी मकर संक्रांति
*****
सब दोस्तों को मिले सहमती
आज है मकरसंक्रांति
स्वीट दोस्त उग गये दिनकर
उडाए पतंग हम सब मिलकर
आकाश हो पतंग से अटे
सुनाओ वो मारा वो काटा
हैप्पी मकर संक्रांति
*****
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों न आप से शुरुवात करे
*****
हो आपके जीवन में खुशियाली
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली
सदा खुश रहें आप और आपकी फैमिली
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामना
जानिए भारत में कहां, कैसे मनाते है मकर संक्रांति
Makar Sankranti Wishes In Hindi
*****
इस वर्ष की मकर संक्रांति
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची
इसी कामना वाली मकर संक्राति
*****
सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें अपार
हैप्पी मकर संक्रांति
*****
बिन बादल बरसात नहीं होती
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती
हम जानते है हमारे बिना विश के आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना
Makar Sankranti Wishes In Hindi
*****
kadak Marathi Ukhane says
चांगली माहीती आहे आपल्या मराठी भाषा मध्ये
Ravi says
Happy makar sankranti
kadak Marathi Ukhane says
चांगली माहीती आहे आपल्या मराठी भाषा मध्ये
kadak Marathi Ukhane says
happy Maker sankaranti