New Year Funny Hindi Messages Shayari SMS Wishes, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures
*****
ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नए साल की शुभकामनाएं
*****
New Year Funny Hindi Messages
क्योंकि कविराज कबीर जी ने कहा है
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब
नेटवर्क बीजी हो जायेगा तो विश करेगा कब?
इसलिए सभी को एडवांस में हैप्पी नई ईयर
*****
New Year Funny Hindi Wishes
नए साल के दिन मैं कहीं भाग जाने वाला नहीं हूँ
.
नए साल की बधाई उसी दिन दीजिये
यूँ एडवांस बधाई से ख़ुशी नहीं मिलती
.
ख़ुशी तो तब मिलेगी जब आप
उसी दिन मेरे घर 5 Kg. मिठाई देकर
नए साल की बधाई दो
*****
New Year Funny Hindi SMS
हद हो गई यार
जिसको देखो वो बाजी मारने पे तुला है
कोई 15 दिन, कोई 7 दिन
कोई 2 दिन, कोई 1 दिन
तो ये लो…….
Happy New Year 2021
.
2 साल पहले हमने बाजी मारी ली……
अब बोलो……
ओ पाजी, कदी हंस वी लिया करो…..
*****
New Year Funny Hindi Shayari
नया साल आ रहा है अगर इस साल
कोई मिल गई तो ठीक वरना
1 जनवरी 2019 की सुबह बजरंग दल का
कर्मठ और झुझारू कार्यकर्ता बन जाऊँगा
*****
New Year Funny Hindi Messages
इतिहास गवाह है…
जब भी कोई नया साल आया है तो…
.
.
.
.
.
एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया है….
*****
यारों नया साल शुरू होने वाला है
कोई गलती
गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो
.
.
.
.
टेंशन मत लेना
माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ
*****
बंद है दारु, बंद है बीयर
साला भाड में जाये
Happy New Year – भड़का हुआ बिहरी
*****
New Year Funny Hindi SMS
तो बंधुओ साल का आखिरी सप्ताह आखिर आ ही गया…
.
पिछले साल 1 January के दिन एक आदमी ने मुझे डिनर खिलाया था और उसे साल के दूसरे ही दिन प्रमोशन मिल गया…
.
इसी तरह से एक ने मुझे नए साल पे गिफ्ट कार्ड दिया और उसे लॉटरी में एक घर मिला…
.
एक ने मुझे शॉपिंग का वाउचर दिया और उसे सिंगापूर और मलेशिया ✈का फ्री ट्रिप मिला…
.
एक दोस्त ने घडी गिफ्ट किया और आज उसका समय इतना अच्छा हो गया के आज वो अमेरिका में अपना रेस्टोरेंट खोल चूका है…
.
आप भी इस नए साल अपने लक को इसी तरह दिन दुगुना और रात चौगुनी कर सकते हैं!
.
एक ने ह्विस्की की बोतल में रंगीन पानी भर कर शानपत्ती दिखाई
आज बेचारा कबाड़ी के यहां शीशी अलग डक्कन अलग छांट रहा है
.
दुसरे ने इग्नोर किया
तो आज वो ढाबे में बर्तन धोता है…
.
ज़िन्दगी आपकी,
फैसला आपका
*****
New Year Funny Hindi Wishes
मिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे
प्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार है
मुझे उसे अस्पताल ले जाना है
प्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा हो
तुमने मुझे धोखा दिया
प्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था ना
कि मेरे घर एक मुसीबत है |
*****
New Year Funny Hindi Messages
न्यू ईयर के दिन –
संता – भाई सिगरेट देना
बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि
नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा
संता – हाँ तो मैंने कहा था
दुकानदार से नहीं लूंगा
तेरे से तो ले सकता हूँ
दे जल्दी
नया साल 2019 मुबारक हो
*****
- New Year Status In Hindi | न्यू ईयर स्टेटस
- नव वर्ष शुभकामना संदेश | Happy New Year Wishes in Hindi
- New Year Quotes In Hindi | न्यू ईयर पर अनमोल विचार
- Happy New Year Messages In Hindi | New Year SMS In Hindi
- New Year Poems In Hindi | नव वर्ष की कवितायें
Join the Discussion!