On Page SEO In Hindi | On Page SEO क्या है | कैसे करें On Page SEO – हेलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस लेख में आज हम फिर आपके लिए SEO से रिलेटेड एक नए पोस्ट के साथ हाजिर हुए है दोस्तो क्या आप जानते हैं कि On Page SEO क्या है और आपकी वेबसाइट को रैंक दिलाने में यह कितना महत्वपूर्ण है आज हर नए ब्लॉगर इस लिए ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल नहीं हो पाता है क्योंकि उन्हें नहीं पता होता है कि ऑन पेज एसईओ क्या है। जिसकी वजह से Google पोस्ट को रैंक नहीं मिल पाता है On Page SEO जितना जरूरी है उतना ही आसान है लेकिन फिर भी ब्लॉगर On Page SEO करने में गलती करते हैं।
आज मैं आपको स्टेप बाई स्टेप वह सभी जानकारी देने वाले है जो आपके लिए जानना जरूरी है अगर आपको ठीक से समझ में नहीं आता कि On Page SEO क्या है, तो आपको अपनी वेबसाइट को रैंक करने में काफी परेशानी होगी, इसलिए आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें ताकि आप इस पेज पर मौजूद हर जानकारी को ध्यान से समझ सकें। तो चलिए शुरू करते हैं On Page SEO क्या है (On Page SEO In Hindi)-
On Page SEO क्या है (On Page SEO In Hindi)
On Page SEO के द्वारा Google के Bots Blog Post को बहुत अच्छे से समझते हैं और Rank करने में मदद करते हैं ऑन-पेज SEO क्या है ठीक से न जानने के कारण कई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट की रैंकिंग में पीछे रह जाते हैं। On Page SEO करने के लिए आपको अपने कंटेंट स्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज करना होता है, जिसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा कीवर्ड डालने होते हैं। लेकिन भूलकर भी कीवर्ड स्टफिंग करने की कोशिश न करें, नहीं तो Google आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को कम भी कर सकता है जैसा कि आप जानते हैं, Google के 200 से भी अधिक Ranking Factor हैं, जिनमें से अधिकांश On Page SEO में आते हैं। इसलिए यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को ऑन-पेज SEO अच्छी तरह से करते हैं, तो आप बिना किसी बैकलिंक्स के कम Competition वाले कीवर्ड पर आसानी से रैंक कर लेंगे। लेकिन On Page SEO को बेहतर तरीके से करने के लिए आपको इन तीन बातों का ध्यान रखना होगा। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो तीन बात है। जो आपको जानना चाहिए।
On Page SEO करने के लिए निम्न बातो का रखे ध्यान
On Page SEO क्या है और इसे करने के लिए किन-किन तकनीकों का उपयोग किया जाता है, मैं आप सभी को यहां बताऊंगा। On Page SEO करने के लिए मुख्य रूप से 3 तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। Page SEO को ठीक करके आप इसे जल्द से जल्द Google पर रैंक करवा सकते हैं।
1. Target keyword क्या है
एक ब्लॉगर अपने Visitar के हिसाब से जिन कीवर्ड्स को चुनता है, उसे टारगेट कीवर्ड कहा जाता है। टारगेट कीवर्ड्स कलेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने विजिटर की सर्च इंजन पर खोज को जानना होगा और उसके मुताबिक कीवर्ड रिसर्च करनी होगी। टारगेट कीवर्ड एकत्रित करके, आप केवल अपने विशिष्ट विजिटर को टारगेट कर सकते हैं।
2. Image SEO क्या है
वेबसाइट में इस्तेमाल की गई इमेज का नाम बदलकर और ऑल्ट टैग्स का इस्तेमाल करना Image SEO कहलाता है। Google Image नहीं देख सकता है, यह सिर्फ इमेज के अल्टेग और टाइटल देखता है इसलिए आप अल्टेग और Tital में टारगेट Keyword रखना चाहिए, इमेज का SEO ठीक से करने के बाद जब आप अपना फोकस कीवर्ड गूगल में डालकर सर्च करते हैं तो आपके पोस्ट की इमेज भी गूगल इमेजेज में रैंक करने लगती है।
3. High Quality Content क्या है
ऐसी सामग्री जो बहुत ही आकर्षक हो और पाठक को आसानी से समझ में आ जाए, तो उसे High Quality Content कहा जाता है। पोस्ट की रैंकिंग में SEO और High Quality Content दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। High Quality Content बनाने के लिए सबसे पहले आपको उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप उसे अपने विजिटर को अच्छे से समझा सकें। और सामग्री को इस तरह से वितरित किया जाना चाहिए कि वह आकर्षक और पढ़ने में मजेदार हो। चलिए अब जानते है On Page SEO कैसे करें।
On Page SEO कैसे करें स्टेप बाय स्टेप
ऑन पेज एसईओ क्या है? अगर आपको यह समझ में आ गया है तो आपको On Page SEO करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए जिससे आप अपनी वेबसाइट को Google पर टॉप पर रैंक करा सकें, अगर आप इसका सही इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपकी वेबसाइट कभी रैंक नहीं कर पाएगी। अब सवाल ये उठता है की On Page SEO कैसे करे? On Page SEO करना जितना मुश्किल दिखता है उतना मुश्किल नहीं है इसीलिए आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा। ताकि आप अपनी वेबसाइट को गूगल के टॉप पोजीशन पर रैंक करा सकें। तो आइए इंसान के बारे में विस्तार से जानते है
1. पोस्ट Tital में फोकस और Target कीवर्ड का उपयोग करें
आपको पोस्ट लिखते समय हमेशा फोकस कीवर्ड और टारगेट कीवर्ड को ध्यान में रखना चाहिए। सबसे पहले बात करते हैं फोकस कीवर्ड कीवर्ड, यह कीवर्ड हमारा मेन कीवर्ड है। हमारी पोस्ट जिस टॉपिक से रिलेटेड है, हमें अपने पोस्ट में उस कीवर्ड पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहिए। क्योंकि उससे जुड़ी एक पूरी पोस्ट है और उस फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल पोस्ट के टाइटल में करना चाहिए क्योंकि जब टाइटल टैग में फोकस कीवर्ड होगा तो गूगल बॉट उस पोस्ट को बेहतर तरीके से समझ पाएगा जिससे आपको रैंक करने में मदद मिलेगी। इसलिए हमें टारगेट कीवर्ड्स को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। आपने देखा होगा कि जब हम Google पर किसी टॉपिक को सर्च करते हैं तो गूगल हमें उस टॉपिक के कीवर्ड्स से संबंधित अलग-अलग तरह के कीवर्ड्स दिखाता है। यदि हम समान Related Keyword का उपयोग करते हैं, तो Ranking की संभावना बढ़ जाती है।
2. पोस्ट यूआरएल को छोटा बनाए
किसी भी वेबसाइट के मुख्य URL वह भाग होता है जो किसी विशिष्ट वेबपेज से लिंक होता है आपको URL में हमेशा अपना फोकस कीवर्ड जोड़ना चाहिए और हो सके तो पूरे URL को छोटा करने का प्रयास करना चाहिए ताकि Google और Reader दोनों इसे आसानी से समझ सकें। क्योंकि लंबे यूआरएल अच्छे नहीं लगते हैं और गूगल भी छोटे यूआरएल को ज्यादा पसंद करता है और इसका रैंकिंग पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। यह SEO का अहम हिस्सा भी है। वेबसाइट को खोज परिणामों में लाने के लिए इसे सबसे अच्छा URL संरचना माना जाता है।
3. Blog Post के First और Last Paragraphs में Focus Keyword Add करें
वैसे तो पूरे आर्टिकल में फोकस कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, ताकि गूगल और विजिटर दोनों को ब्लॉगपोस्ट के टॉपिक की जानकारी मिल सके। लेकिन विशेष रूप से ब्लॉगपोस्ट के पहले और अंतिम पैराग्राफ में फोकस कीवर्ड जोड़ने से रैंकिंग में मदद मिलती है और ऑन-पेज एसईओ में सुधार होता है।
4. Blog Post के Sub Headings में Focus और Related Keywords का Use करें
सबसे पहले यह प्रश्न उठता है कि Subheading क्या है ? वे सभी हेडिंग हैं जो Main Heading के अंतर्गत आते हैं, उन सभी को Subheading कहा जाता है। कई Sub Heading एक Main Heading से बनती हैं इसलिए हमें इन Sub Headings में भी Focus और Related Keywords का अच्छे से Use करना चाहिए ऑल्ट टैग क्या है? यदि आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दे की यह On Page SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसे वैकल्पिक टैग भी कहा जाता है। जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि इमेज एसईओ के लिए भी Alt टैग का उपयोग किया जाता है ताकि Google इमेज को समझ सके और रैंक करा सके लेकिन यह बहुत जरूरी है कि Alt Tag में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल किया जाए।
तो दोस्तो हम आशा करते है On Page SEO In Hindi की यह जानकारी आपके लिए काफी मददगार हुए होगी अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है हम आपके सवाल के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे चलिए फिर मिलते है धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- वेबसाइट कुकीज़ क्या हैं
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
- गूगल वेबमास्टर टूल क्या है | Webmaster tool में वेबसाइट कैसे जोड़े
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
- Google Search कैसे काम करता है
Join the Discussion!