Google Question Hub Kya Hai | Google Question Hub Par Account Kese Banaye |Google Question Hub क्या है – क्या आप वास्तव में जानना चाहते हैं कि आपके Visitar क्या चाहते हैं और वे किन विषयों को गूगल पर अधिक खोज कर रहे हैं? अगर आप नही जानते है तो अंत तक पढ़िए इस पोस्ट को आप Question हम के बारे में बहुत कुछ जान जायेंगे, अपने पाठकों को उनके अनुसार उत्तर देने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि Google Question Hub क्या है? और Google Question Hub क्यों जरूरी है? तथा आप गूगल Questions हब पर अकाउंट कैसे बना सकते है। और अधिक विजिटर कैसे ला सकते है।
हम आपको बता दे की 14 दिसंबर 2018 को, Google ने Google प्रश्न हब लॉन्च किया। Google Question Hub के लॉन्च इवेंट में 400 से ज्यादा YouTubers और Bloggers को बुलाया गया था। ये इवेंट दिल्ली के पुलमैन होटल एरोसिटी में हुआ. 2018 से पहले ज्यादातर सवालों के जवाब गूगल पर नहीलते थे कुछ ही सवालों के जवाब गूगल पर मिलते थे। इससे गूगल के विजिटर्स निराश हो जाते थे। Google कभी नहीं चाहता था कि उसके विज़िटर निराश या परेशान हों। इसलिए गूगल ने सर्च इंजन पर सर्च किए जा रहे तमाम सवालों का हब बनाया है।
जिससे Google Question Hub के नाम से जाना जाता है गूगल आज Question hub का फायदा उठाकर बहुत से Bloggers ने अपने Blog पर Visitor बढ़ा लिए हैं। तो क्या आप भी अपने ब्लॉग को एक सफल ब्लॉग बनना चाहते है अगर हां तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े हम इस पोस्ट में आपको Google Question Hub के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है कि Google Question Hub क्या है? Google Question Hub क्यों महत्वपूर्ण है? यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। तो दोस्तो चलिए सबसे पहले शुरू करते है।
Google Question Hub क्या है
गूगल Question Hub गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। Google Question Hub में आपको वो सभी Questions मिल जायेंगे जो Google पर बहुत ज्यादा search किये जाते हैं। जो प्रश्न Google Question Hub पर होते हैं उन पर quotation कम होती है। क्योंकि इन सवालों पर किसी ब्लॉगर ने कोई ब्लॉग नहीं बनाया होता है। इसलिए आप question hub के सहायता से अपने ब्लॉग को बहुत जल्द गूगल पर एक
करा सकते है। बहुत सारे नए ब्लॉगर हैं जो यह भी नहीं जानते हैं कि Google Question Hub क्या है? वे बस सीधे ब्लॉग लिखना शुरू कर देते हैं और इस तरह वे अपने कंटेंट का SEO ठीक से नहीं कर पाते हैं। जिससे उनका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक नहीं कर पाता है। यह गलती आप बिल्कुल भी न करें।
अगर आप एक नया ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप Google Question Hub की मदद ले सकते हैं। इस टूल में आपको ऐसे सवाल मिलेंगे, जिन पर किसी पर कोई कंटेंट नहीं लिखा गया है। चूँकि Google Question Hub खुद Google का एक Tool है, तो यह Blogger और Publisher दोनों के लिए बिल्कुल Free Tool है और या आपके लिए इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
हम आपको बता दे कि गूगल द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक गूगल पर आज भी हिंदी ब्लॉग की संख्या बहुत कम है। जबकि दूसरी ओर, Google पर अंग्रेजी ब्लॉग की संख्या थोड़ा अधिक है भारत में हिंदी बोलने वालों की संख्या ज्यादा है, इसलिए गूगल पर हिंदी में सर्च भी बहुत अधिक किया जाता है। Google Question Hub हिंदी ब्लॉगर के लिए सही keyword खोजने में बहुत मदद करता है ताकि हिंदी ब्लॉग भी अधिक हो सके।
Google Question Hub क्यों जरूरी है
Google समय-समय पर अपने visitors के लिए कुछ न कुछ अविष्कार करता रहता है जिनमें से एक है गूगल क्वेश्चन हब टूल। बहुत सारे Publisher हैं जो Keyword Research करके अपना Blog लिखते हैं। Google Question Hub उनकी सही Keywords खोजने में मदद कर सकता है। जो ब्लॉगर पहले ब्लॉग हिंदी में प्रकाशित करते थे, उन्हें हिंदी विषयों पर ब्लॉग लिखना बहुत मुश्किल लगता था। क्योंकि उन्हें ये भी नहीं पता था कि हिंदी में ब्लॉग लिखने के लिए किन टॉपिक्स को लिया जाए। क्योंकि भारत के लोग जो गूगल के सर्च इंजन पर सर्च करते थे वो नहीं मिल पाता था क्योंकि पहले अंग्रेजी में ब्लॉग लिखने वाले ब्लॉगर्स की संख्या ज्यादा थी इसलिए गूगल के ज्यादातर टूल्स अंग्रेजी में ही देखे जाते थे।
अब Google Question Hub ने हिंदी ब्लॉगर्स का काम आसान कर दिया है। अब हिंदी ब्लॉगर्स को गूगल क्वेश्चन हब पर अनगिनत टॉपिक मिलेंगे, जिसके इस्तेमाल से वे अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक कर सकते हैं और ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं। आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि Google का एल्गोरिदम दिन-ब-दिन स्मार्ट होता जा रहा है। इसलिए Google पर आने वाले सभी प्रश्नों का सटीक उत्तर Google को देना होता है। तभी Google के बॉट अपने विज़िटर को बहुत तेज़ी से जवाब देने की पूरी कोशिश करते हैं। ताकि उनके विजिटर पूरी तरह से संतुष्ट हों। अब जबकि Google के बॉट के पास प्रत्येक पोस्ट के लिए बहुत सीमित समय है, प्रकाशक को आपके ब्लॉग की अवधारणा को सरल और प्रभावी रखना चाहिए। ताकि जब गूगल आपके ब्लॉग को यूजर्स के सामने रखे तो यूजर्स को आपके ब्लॉग से अच्छा एक्सपीरियंस मिले।
Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
Google Question Hub पर अकाउंट बनाना कोई मुस्किल कम नही है Google Question Hub पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बाकी सभी की तरह ही है। Google Question Hub पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ईमेल की जरूरत होती है।
नोट: Google Question Hub में ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस ईमेल से आप अपना Google Webmaster Account चला रहे हैं। यहां भी उसी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करें। यह सभी ब्लॉगर्स के लिए अनिवार्य है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिस वेबसाइट का लिंक Question Hub द्वारा वेरीफाई किया जाता है। आप एक ही लिंक साझा कर सकते हैं।
- आप सबसे पहले Google पर Question Hub सर्च करें और फिर OK बटन दबाएं।
- अब सर्च रिजल्ट में जो पहला लिंक आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- Google Question Hub में प्रवेश करने के बाद, आपको कुछ प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।
- फिर आप अपनी ईमेल आईडी से साइन अप करके लॉग इन कर लेना है।
- अब आपका Google Question Hub अकाउंट बन गया है आप अब इस पर कोई भी Question खोज सकते है और अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल आर बहुत जल्द रैंक करा सकते है।
तो दोस्तो हम आशा करते है गूगल Question Hub क्या है यह क्यों जरूरी है तथा इस पर अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी अगर Google question hub से रिलेटेड आपकी में कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है। धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- SEO in Hindi | What Is SEO
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- प्रोग्रामर कैसे बने ? How to become a programmer full details in Hindi
- Google Search कैसे काम करता है
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
Join the Discussion!