आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले | Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | How to Withdraw Money From Aadhar Card- आज के समय में आधार कार्ड का महत्व इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बहुत से काम इसके बिना नहीं हो पा रहा है आज बहुत से सेवाओं के फायदे उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है, लगभग हर काम आज ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो बहुत से कामों में रुकावट आना निश्चित है।
आधार कार्ड का होना हर आम आदमी का अधिकार है। आधार कार्ड के द्वारा ही आपका पहचान होता है कि आप इस देश के नागरिक है। और गवर्नमेंट के द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा आपको आसानी से मिल पाता है। हमारा देश बहुत तेजी से डिजिटल की तरफ बढ़ते जा रहा है पहले हमें किसी भी काम को करवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना होता था आज वही काम ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।
आपको याद होगा कि जब आपके पास आधार कार्ड नहीं था तब पैसा निकालने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे या फिर एटीएम के लंबे लाइनों में कुछ घंटों तक अपनी बारी आने का wait करने पढ़ते थे फिर जाकर आपको पैसा मिल पाता था। चुकी उस समय धोखाधड़ी भी अधिक होता था। लेकिन जब से आधार कार्ड हर आम नागरिक के पास हो गया है तब से इन सभी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है
आज लोग जितनी रकम चाहे उतना रकम अपने आधार कार्ड से बहुत ही आसानी से कहीं भी किसी भी समय निकाल सकते हैं और वह भी सुरक्षित तरीके से इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने की संभावना ना के बराबर है, जहां पहले लोगों को पैसा निकलने के लिए बैंक या एटीएम जाने होते थे वहीं आज आधार कार्ड से अपने आस पास के दुकानों या खुद से पैसा आसानी से निकाल लेते है तो अगर आप भी आधार कार्ड से पैसा निकालना सीखना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
इस पोस्ट में हम आधार कार्ड से पैसा निकालने के बारे में पूरे अच्छे से समझाएं है तथा आधार कार्ड से पैसा निकालते समय होने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी दिए हैं ताकि पैसा निकालते समय आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
आधार कार्ड से पैसा निकालने के बारे में कुछ बाते-
1. आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए आपके पास माइक्रो एटीएम होनी चाहिए।
2. बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होने चाहिए।
3. एक एंड्रॉयड फोन होने चाहिए
4. ओटीजी केबल होने चाहिए.
5. आपके मोबाइल में APPs एप्स होना चाहिए
आधार कार्ड से पैसा निकालने से पहले आपको उपर दिए हुए। कुछ Device के बारे में जानना जरूरी है। तभी आपको किसी भी प्रकार के परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। चलिए इसके बारे में जानते है।
माइक्रो एटीएम क्या है ? – माइक्रो एटीएम एक ऐसा मशीन जो एटीएम मशीन की तरह ही कार्य करता है यह मशीन बहुत छोटा है इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है यह बिल्कुल एटीएम स्वाइप मशीन की तरह ही कार्य करता है बस फर्क इतना होता है कि इससे पैसा निकालने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है इस मशीन का निर्माण ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए किया गया है ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम मशीन नहीं होने के कारण लोग आसानी से माइक्रो एटीएम से पैसा निकाल सके। इस मशीन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होता है जो कि बिल्कुल बायोमेट्रिक मशीन की तरह कार्य करता है।
ओटीजी केबल क्या है ? – यह एक USB केबल होता है जो आप अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट के माध्यम से इसे कनेक्ट करते हैं इस OTG केबल से ही ओटीजी कनेक्टेड डिवाइस को फोन के द्वारा कनेक्ट किया जाता है। डिवाइस का पूरा नियंत्रण फोन से ही होता है।
APP एप्स क्या है ? – यह एक आधार कार्ड के द्वारा बैंक खाते से पैसा निकालने वाला ऐप है इसके माध्यम से पैसा निकालने के लिए आपको न तो अपने हस्ताक्षर करने की जरूरत है और न ही Debit Card की कोई आवश्यकता है | आधार सक्षम भुगतान प्रणाली यानी APP के माध्यम से पैसा प्राप्त करने के लिए आपको बैंकों का चक्कर लगाना नहीं पड़ता है। इस ऐप से पैसा निकालने के लिए मोबाइल में इंस्टॉल करके माइक्रो एटीएम से ओटीजी केबल के माध्यम से कनेक्ट करना होता है।
आधार कार्ड से पैसा निकालना सीखें (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale)
1. माइक्रो एटीएम मशीन में आधार नंबर डाले (Enter Aadhar Number in micro ATM machine) आपको माइक्रो एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अपना 12 अंक का अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
2. फिर अपना फिंगर लगाए (Finger Verification) अब वेरिफिकेशन के लिए आप अपना finger बायोमेट्रिक Device पर रखे। जब आपका finger scan हो जाएगा तब आपके जितने भी बैंक आधार कार्ड के साथ जुड़े होंगे वह सब दिखने लगेंगे। अगर आपका फिंगरप्रिंट (Fingerprint) मैच नहीं हो पाता है, तो आपका प्रोसेस वही रुक जाएगा।
3.बैंक का चयन करना (Select Bank Account) अब फिंगर स्कैन होते ही आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुलकर आ जाएगी आप अपना जिस भी बैंक से पैसा निकालना चाहते है उस बैंक का चयन करे और प्रोसेस आगे बढ़ाए पर क्लिक करे।
4.रुपयों की निकासी और ट्रांसफर करना (Withdrawal And Transfer Money) जब आई बैंक एकाउंट सेलेक्ट कर लेते है तो इसके बाद आपके पास दो विकल्प आएंगे Transfer Money & Withdraw अगर आपको पैसा निकालना हैं तो आप Withdraw Money ऑप्शन का चुनाव करें | आप इच्छा के अनुसार दोनों विकल्प में से किसी एक को सलेक्ट कर सकते है। आप जैसे ही ऑप्शन का चुनाव करेंगे उसी के अनुसार आगे की प्रक्रिया होगी।
5. उसके बाद अमाउंट डालें – अब आपको जितना पैसा Withdraw यानी निकालना है वह Amount को डाले। इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है। अब आपको पैसा प्राप्त हो जाएगा. इसी तरीके से अगर आप अपना पैसा दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप Transfer Money ऑप्शन का चुनाव करके पैसे किसी दूसरे खाते (ACCOUNT) में बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं| तो अब आप आधार के द्वारा आसानी से पैसे निकालना और भेजना सीख चुके है।
यह भी पढ़े– WhatsApp Hack Trick : इस ट्रिक से अपने मोबाइल पर पढ़ सकते है किसी के भी WhatsApp मैसेज
पैसा निकालने में होने वाली समस्या
ग्रामीण क्षेत्रों में अगर किसी व्यक्ति को पैसा निकलना होता तो तो वह कई किलोमीटर यात्रा करके एटीएम या बैंक के पास जाया करते थे कभी कभी तो एटीएम के पैसे भी खतम हो जाते थे जिस कारण उन्हें निराश होकर बिना पैसा के लौटना पड़ता था इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए माइक्रो एटीएम एटीएम की सुविधा बनाई गई ताकि लोगो को पैसा निकलने में किसी भी प्रकार के समस्याओं का सामना ना हो।
इसी के साथ हम आशा करते है यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी। अगर इससे रिलेटेड आपके मन में कोई उलझन है तो आप हमसे कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे। अगर आप हर रोज ऐसे ही पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमसे जुड़े रहे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि दूसरे लोगों का भी help हो सके। चलिए फिर मिलते हैं किसी और नए
जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
Other Similar Post-
- जानिए कैसे आप बिना ATM कार्ड के भी एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं पैसा
- यू-टयूब की चार सीक्रेट ट्रिक्स, जो है बहुत काम की
- वॉट्सऐप की 6 यूज़फुल ट्रिक्स
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- इस ट्रिक से पता कर सकते है किसी भी अकाउंट का SAVED PASSWORD
Kasim Ahmad says
Nice information