Status Ki Baat Hai Poem In Hindi – कमलेश जोशी ‘कमल’ राजसमंद द्वारा रचित रचना ‘स्टेटस की बात है’
स्टेटस की बात है (Status Ki Baat Hai)
थोडा लिखना पडता है स्टेटस की बात है
थोडा दिखना पडता है स्टेटस की बात है
थोडा दिखावा कर लेते हैं सबके सामने
विनम्र बनना पडता है स्टेटस की बात है
मन मे क्या है, क्यो कहे, बात बिगडेगी
अच्छा बनना पडता है स्टेटस की बात है
चाटुकारिता जरूरी, थोडी मिठास साथ
जी सर करना पडता है स्टेटस की बात है
करतब कैसे कैसे किए, तुमसे क्या कहे
मन मार रहना पडता है स्टेटस की बात है
लीपा पोती मेकअप शेकअप चलते सब
सुंदर दिखना पडता है स्टेटस की बात है
हार गए तो कैसे दिखाएंगे मुखडा सबको
षडयंत्र करना पडता है स्टेटस की बात है
क्या क्या करा देता है यह दिखावापन भी
अनचाहे करना पडता है स्टेटस की बात है
पर क्यो दिखावा, षडयंत्र, झूठी वाह वाही
बस इसलिए ये छद्म कि स्टेटस की बात है
छोडो झूठी दुनिया, हुनर पर करो भरोसा
दुनिया तो कहती रहेगी स्टेटस की बात है
कमलेश जोशी
कांकरोली राजसमंद

Status Ki Baat Hai Poem In Hindi
यह भी पढ़े – परिधान
मनीष नंदवाना ‘चित्रकार’ राजसमंद द्वारा रचित रचनाओं का संग्रह
यह भी पढ़े –
Join the Discussion!