Teachers Day Messages 2019 In Hindi, Teachers Day SMS 2019 In Hindi, Shikshak Diwas Messages 2019 In Hindi, Shikshak Diwas SMS 2019 In Hindi – भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। हम यहाँ शिक्षकों को समर्पित 50 Messages & SMS दे रहे है जिन्हे आप शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने शिक्षकों को Whatsapp और Facebook पर शेयर कर सकते हैं।
Happy Teachers Day HD Images, Wallpaer, Pics, Photos, Greetings
*****
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
जो बनाये हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम
*****
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
है आभारी उन गुरूओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
*****
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूँ पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Teachers Day Messages 2019 In Hindi
*****
सत्य का पाठ जो पढ़ाये
वही सच्चा गुरू कहलाये
जो ज्ञान से जीवन को आसन बनाये
वही सच्चा गुरू कहलाये
*****
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार
*****
संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार।।
हैप्पी टीचर्स डे
*****
अक्षर अक्षर हमें सिखाते
शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते
Teachers Day SMS 2019 In Hindi
*****
माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे
बिना शिक्षा सुना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं
*****
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम
*****
गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर।
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है, आँखें रहते सूर।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Teachers Day Messages 2019 In Hindi
*****
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं
*****
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से
*****
सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है
जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है
कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को
जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं
*****
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझाते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते
अँधियारा अज्ञान मिटाते
विद्या रूपी धन देकर गुरू
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते
Teachers Day SMS 2019 In Hindi
*****
शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
शिक्षक ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से
मन आलोकित कर देता है
विद्या का धन देकर
जीवन सुख से भर देता है
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की खुशबू से जीवन भर देता हैं
*****
आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
धुल थे हम सभी आसमां बन गये
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये
*****
शिक्षक दिवस के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तुझे ही अर्पण मेरे प्राण
हैप्पी टीचर्स डे
Teachers Day Messages 2019 In Hindi
*****
गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊँ मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे
*****
आरूणि की गुरुभक्ति से
हमने शिक्षा पाई है
कबीर जैसे महान संत ने
गुरु की महिमा गाई है
हैप्पी टीचर्स डे
*****
गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये
*****
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश।
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
माता-पिता ने जन्म दिया पर
शिक्षक ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
हैप्पी टीचर्स डे
Teachers Day SMS 2019 In Hindi
*****
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जब हम
तो गुरुवर ने राह दिखाई है
हैप्पी टीचर्स डे
*****
गुरू बिना ज्ञान कहाँ
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
*****
शिक्षक बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब शिक्षक की ही देन हैं
हैप्पी टीचर्स डे
*****
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ
*****
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है
Teachers Day Messages 2019 In Hindi
*****
यह भी पढ़े –
- Teachers Day Status In Hindi | टीचर्स डे स्टेटस
- Teachers Day Quotes In Hindi | टीचर्स डे कोट्स
- Teachers Day Shayari | शिक्षक दिवस शायरी
- Teachers Day Poem In Hindi | शिक्षक दिवस पर कवितायें
Join the Discussion!