Micchami Dukkadam Messages In Hindi, Wishes, SMS, Shayari, Status, Quotes – जैन धर्म की परंपरा के अनुसार पर्युषण पर्व के अंतिम दिन क्षमावाणी दिवस पर सभी एक-दूसरे से ‘मिच्छामी दुक्कड़म्’ (Micchami Dukkadam) कहकर क्षमा मांगते हैं, साथ ही यह भी कहा जाता है कि मैंने मन, वचन, काया से जाने-अनजाने आपका दिल दुखाया हो तो मैं हाथ जोड़कर आपसे क्षमा मांगता हूं। जैन धर्म के अनुसार ‘मिच्छामी’ का भाव क्षमा करने और ‘दुक्कड़म्’ का अर्थ गलतियों से है अर्थात मेरे द्वारा जाने-अनजाने में की गईं गलतियों के लिए मुझे क्षमा कीजिए। यहां हम Micchami Dukkadam से रिलेटेड Messages, Wishes, SMS, Shayari, Status दे रहे है, जिन्हे आप अपने Brother, Sister, Friends, Parents & Relatives को WhatsApp और Facebook पर शेयर कर सकते हैं।
*****
छोटा सा संसार
गलतिया अपार
आपके पास है क्षमा का अधिकार
कर लीजिये निवेदन स्वीकार
मिच्छामि दुक्कडम
Micchami Dukkadam Hd Images Photos Wallpaper Pics Greetings Free Download
Micchami Dukkadam Messages In Hindi
*****
आपके सुख की हरदम
प्रभु से करते कामना
अनजाने में तीर चल जाते है
जिंदगी का करते सामना
आपका दिल दुखे
ऐसी नहीं थी हमारी भावना
फिर भी भूलवश हुई
गलती के लिये
दोनों हाथ जोड़कर
करते है क्षमायाचना
मिच्छामि दुक्कडम्
*****
जाने अनजाने में हम से कोई भूल हुई
या हमने आपका दिल दुखाया हो तो
मन, वचन, काया से “उत्तम क्षमा”
समभाव रखते हुए “पर्युषण” महापर्व पर
हम आपसे मन, वचन, काया से “क्षमा याचना” करते है |
मिच्छामि दुक्कडम्
*****
दो शब्द क्षमा के जीवो को खुशहाल करते है
टकराव दूर होता है, खुशिया हज़ार देते है
खुश रहे खुशिया बाटे, महान उसे कहते है
मिच्छामि दुक्कडम्
*****
भुल होना प्रकृति है
मान लेना संस्कृति है
इसलिये की गई गलती के लिये
हमें क्षमा करे
मिच्छामि दुक्कडम
Happy Paryushan Hd Images Photos Wallpaper Pics Greetings Free Download
Micchami Dukkadam Wishes In Hindi
*****
सुरज जैसे अंधेरा दूर करे, पानी जैसे प्यास दूर करे
वैसे ही पर्युषण क्षमावाणी पर्व पर आप हमारी
सारी गलतीयों और भूल-चुक को क्षमा करे
मिच्छामि दुक्कडम
*****
भूल से अगर कोई भूल हो गई
तो भूल समझकर भूल जाना
मगर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से हमें मत भूल जाना
मिच्छामि दुक्कडम्
*****
कर जाते है शरारत क्योंकि थोड़े शैतान है हम
कर देते है गलती क्योंकि इन्सान है हम
ना लगाना हमारी बातों को दिल से
आपको तो पता है कितने नादान है हम
मिच्छामि दुक्कडम्
*****
1 दिन के 24 घंटे
1 घंटे के 60 मिनिट
1 मिनिट के 60 सेकंड
एक हजार लम्हे
हजार लम्हे में 1 ही आवाज
मिच्छामि दुक्कडम
Paryushan Parva Shayari | पर्युषण पर्व शायरी
Micchami Dukkadam SMS In Hindi
*****
मन, वचन, काया से जानते हुए
अजान्ते हुए आपका दिल दुखाया होतो
आपसे उत्तम क्षमा
मिच्छामि दुक्कडम
*****
“क्षमा वीरस्य भूषणं”
विगत वर्ष में जाने अनजाने में
हमारी कोई भूल से आपके कोमल दिल को
ठेस लगी हो तो मन, वचन, काया से उत्तम क्षमा
मिच्छामि दुक्कडम्
*****
जीवन यात्रा में चलते चलते
स्वार्थ, मोह, अज्ञानतावश
हुई समस्त भूलो के लिये
सच्चे स्वच्छ ह्रदय से
क्षमायाचना करते हुए
हम आपके स्नेह मैत्री भाव की कामना करते है
मिच्छामि दुक्कडम
*****
जाने में अनजाने में
मन के वचन सुनने में
अगर टुटा हो आपका मन
तो क्षमावाणी के पर्व पर दे दीजिये
हमें क्षमा का दान
मिच्छामि दुक्कडम
Mahavir Swami Quotes in Hindi | भगवान महावीर स्वामी के अनमोल विचार
Micchami Dukkadam Messages In Hindi
*****
इस छोटी सी ज़िन्दगी में
हमारी आपकी छोटी सी मुलाकात में
कभी भी, कहीं भी, हमारी वजह से
आपकी चाँद सी मुस्कान चली गई होतो
हमें क्षमा करे
मिच्छामि दुक्कडम्
*****
365 दिन, 12 महीने, 52 सप्ताह,
8760 घंटो, 525600 मिनिटों, 876031536000 सेकंड्स
में हमारे तरफ से कोई जाने अनजाने में गलती हुई हो
या दिल दुखाया हो तो बारम्बार हाथ जोड़कर उत्तम क्षमा |
मिच्छामि दुक्कडम्
*****
अनजाने में , अनचाहे भी, भूल कभी भी हो सकती है
जीवन के उन क्रूर पलों में, भूल भी हो सकती है
जीवन के उन क्रूर पलों की, भूल हमारी माफ़ करे
क्षमा पर्व है, क्षमा दान है, क्लेश का अंत करे
मिच्छामि दुक्कडम्
*****
कुछ गलतियाँ जानते
कुछ गलतियाँ अजानते
कुछ कडवी वाणी से
किसी कारण आपका दिल दुखाया हो तो
मन वचन काय से उत्तम क्षमा
मिच्छामि दुक्कडम
क्षमावाणी पर्व शुभकामना संदेश | Kshamavani Parva Messages In Hindi
Micchami Dukkadam SMS In Hindi
Paryushan Parva Messages In Hindi | Paryushan Parva Wishes In Hindi
*****
Join the Discussion!