Ganesh Chaturthi Poems In Hindi, Ganesh Chaturthi Kavita, गणेश चतुर्थी पर कविता – भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी त्योहार मनाया जाता है। यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। 2019 में गणेश चतुर्थी का पर्व 2 सितम्बर को मनाया जायेगा।
Happy Ganesh Chaturthi 2019 Hd Images, Photos, Pics, Wallpaper Free Download
*****
हे प्रभु गणेशा, ओ प्रभु गणेशा
रहना आप साथ मेरे हमेशा
जब मैं हो जाऊ उदास
मेरे हृदय में करके वास
जगा देना मेरा विश्वास
आप मेरे आस-पास हो
इसका है मुझको अहसास
हे प्रभु गणेशा, ओ प्रभु गणेशा
रहना आप साथ मेरे हमेशा
नाश करना हमारे अभिमान का
देना दान हमें आप ज्ञान का
काम ऐसा करें बढ़े मान माँ-बाप का
खुश रहूँ और जीवन हो सम्मान का
हे प्रभु गणेशा, ओ प्रभु गणेशा
रहना आप साथ मेरे हमेशा
दूसरों की सेवा का व्रत मैं पाल लूँ
आपकी कृपा से ये जिंदगी सम्भाल लूँ
आपकी भक्ति की आदत मैं डाल लूँ
जिन माँ-बाप ने बचपन में सम्भाला मुझे
इतनी ताकत देना कि मैं उनकों सम्भाल लूँ
हे प्रभु गणेशा, ओ प्रभु गणेशा
रहना आप साथ मेरे हमेशा
Ganesh Chaturthi Poems In Hindi
*****
वर दो, वर दो, वर दो गणेशजी।
हर लो हमारे, प्रभु सारे दु:ख क्लेशजी।।
धर्म के नाम पर, जंग छिड़ी हैं यहां।
हिन्द बंट जाए, यही चाहता है ये जहां।।
आपस के झगड़ों में, डूबे न देश जी।
वर दो, वर दो, वर दो गणेशजी…।।
दूर होते जा रहे हैं लोग संस्कृति से।
करते हैं खिलवाड़, ये रोज प्रकृति से।
दो बुद्धि गंदा न करें, ये परिवेशजी।
वर दो, वर दो, वर दो गणेशजी…।।
हम हैं तुम्हारे सेवक प्रभो! सर्वदा से ही।
हमको बचा लो प्रभु, घोर विपदा से जी।
अनुग्रह करें, भक्तों पर तो विशेषजी।
वर दो, वर दो, वर दो गणेशजी…।।
हिन्द मेरा बस सदा आबाद ही रहे।
गीता का संदेश कथा रामायण की कहे।।
दिन-रात करे, उन्नति ये मेरा देश जी।
वर दो, वर दो, वर दो गणेशजी…।।
अर्चना श्रीवास्तव ‘अर्चन’
Ganesh Chaturthi Poems In Hindi
****
जय बोलो जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो।
सिद्ध विनायक संकट हारी
विघ्नेश्वर शुभ मंगलकारी
सबके प्रिय सबके हितकारी
द्वार दया का खोलो
जय बोलो जय बोलो
पारवती के राज दुलारे
शिवजी की आंखों के तारे
गणपति बप्पा प्यारे प्यारे
द्वार दया का खोलो
जय बोलो जय बोलो।
शंकर पूत भवानी जाये
गणपति तुम सबके मन भाये
तुमने सबके कष्ट मिटाये
द्वार दया का खोलो
जय बोलो जय बोलो
जो भी द्वार तुम्हारे आता
खाली हाथ कभी ना जाता
तू है सबका भाग्य विधाता
द्वार दया का खोलो
जय बोलो जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो
Ganesh Chaturthi Poems In Hindi
*****
यह भी पढ़े –
- गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश | Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi
- गणेश चतुर्थी व्रत कथा | Ganesh Chaturthi Vrat Katha | Ganesh Chaturthi Story In Hindi
- Ganesh Chaturthi Messages In Hindi | Ganesh Chaturthi SMS In Hindi
- Ganesh Chaturthi Status In Hindi | Ganpati Status In Hindi
- Ganesh Chaturthi Shayari | गणेश चतुर्थी शायरी
Join the Discussion!