Vaishakh Amavasya Par Nahi Kare Ye Kaam :- वैशाख हिंदू वर्ष का दूसरा माह होता है। मान्यता है कि इसी माह से त्रेता युग का आरंभ हुआ था इस कारण वैशाख अमावस्या का धार्मिक महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। इस दिन अगर पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ किया जाए तो इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और पूजा करने वाले को सभी कष्टों और दुखों से दूर रखते हैं। वैशाखी अमावस्या पर अपने पित्रों के मोक्ष की कामना से व्रत उपवास अवश्य रखें । कहा जाता है कि इस दिन पित्रों के निमित्त जो भी उपाय, दान, पुण्य आदि के कार्य किये जाते हैं, उससे तृप्त होकर हमारे पूर्वज हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं ।
यह भी पढ़े – वैशाख अमावस्या व्रत कथा पूजा विधि
वैशाख अमावस्या पर करे ये काम | Vaishakh Amavasya Par Nahi Kare Ye Kaam :-
1- इस दिन पवित्र नदी, जलाशय या कुंड आदि में स्नान करके सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए । जल में काले तिल मिलाकर पित्रों के निमित्त तर्पण करना चाहिए ।
2- पित्रों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण एवं उपवास करें एवं किसी गरीब व्यक्ति को भोजन करना या दान-दक्षिणा देना चाहिए ।
3- वैशाखी अमावस्या के दिन शनि जयंती भी मनाई जाती है, इसलिए शनि देव का तिल, तेल और पुष्प आदि से पूजन करना चाहिए ।
4- वैशाखी अमावस्या के दिन सूर्योदय के समय पीपल के पेड़ पर मीठा जल चढ़ाना चाहिए ।
5- वैशाखी अमावस्या को पित्रों की कृपा पाने के लिए सूर्यास्त के बाद सरसों के तेल का एक दीपक जलाना चाहिए ।
6- वैशाखी अमावस्या के दिन तर्पण के साथ पिंडदान भी करने का नियम है, इसलिए अपने घर या किसी पवित्र तीर्थ स्थल पर जाकर तर्पण एवं पिंडदान करना चाहिए।
अन्य सम्बंधित लेख –
- शनिश्चरी अमावस्या के उपाय (राशि अनुसार)
- मौनी अमावस्या को किए जाने वाले तांत्रिक उपाय
- अमावस्या पर नहीं करे ये काम
- सोमवती अमावस्या व्रत कथा, व्रत विधि व महत्तव
- सोमवती अमावस्या के उपाय | Somvati Amavasya Ke Upay
Join the Discussion!