Army Day Shayari, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures, सेना दिवस शायरी
******
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल के देख लेना
भारतीय सेना दिवस की हार्दिक बधाई
Indian Army Day Status Messages SMS Wishes Quotes
Happy Army Day Shayari
******
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
******
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
******
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
Army Day WhatsApp Shayari
******
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
******
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
******
अपना घर छोड़ कर
सरहद को अपना ठिकाना बना लिया
जान हथेली पर रखकर
देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया
हैप्पी आर्मी डे
Army Day Status Slogans Quotes In Hindi | सेना दिवस स्टेटस
Army Day Facebook Shayari
******
हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि
हवा चल रही होती है
ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है
हैप्पी आर्मी डे
******
मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है
जय हिंदी जय भारत
Happy Indian Army Day
******
हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं
हैप्पी आर्मी डे
Army Day Shayari With Images
******
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए
हैप्पी आर्मी डे
******
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
******
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लायेगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
Army Day Shayari With Pictures
******
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
******
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना
******
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
Happy Indian Army Day
Army Day Messages Wishes SMS In Hindi | सेना दिवस शुभकामना संदेश
Army Day Shayari 2019
******
Join the Discussion!