Raksha Bandhan Shayari In Hindi | Rakhi Shayari In Hindi | Raksha Bandhan Picture Shayari In Hindi | Rakhi Picture Shayari In Hindi |रक्षाबंधन शायरी
*****
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Raksha Bandhan HD Wallpaper Images Photos Pictures
*****
आज मेरे लिए कुछ खास है
तेरे हाथों में मेरा हाथ है
मुझे भाई होने का एहसास है
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
*****
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
*****
रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
*****
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
*****
रिश्ता हम भाई बहन का
कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगडा
कभी रोना और कभी हँसना
यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा
हैप्पी राखी
*****
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो
Raksha Bandhan Shayari In Hindi | Rakhi Shayari In Hindi | रक्षाबंधन शायरी
*****
आया है जश्न का एक त्यौहार
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
*****
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नही मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
*****
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
तब एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
*****
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी
*****
दिल से देता हु मैं दुआ तुमको
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
*****
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं
*****
राखी का त्यौहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते है हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
*****
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन
Raksha Bandhan Shayari In Hindi | Rakhi Shayari In Hindi | रक्षाबंधन शायरी
*****
आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी
*****
रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये
*****
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा
भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
*****
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है, बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है, बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है, बहनें
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
*****
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा
*****
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो यह रिश्ता इतना प्यार होता है
*****
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का धुआं है राखी
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
*****
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहे बहन और भाई
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
Raksha Bandhan Shayari In Hindi | Rakhi Shayari In Hindi | रक्षाबंधन शायरी
*****
यह भी पढ़े –
- रक्षाबंधन पर राशि अनुसार बहनों को दे सकते है ये उपहार
- रक्षाबंधन के पर्व से जुडी कुछ पौराणिक और ऐतिहासिक कहानियां
- Raksha Bandhan Status In Hindi | Rakhi Status In Hindi | रक्षाबंधन स्टेटस
abhilasha says
very nice collection
ujaala yadav says
nice and great shayaries.
Anjali | 1HindiShare says
बहुत ही सुंदर शायरी ..
shaayridilse.blogspot.com/ says
top shayri and very very nice shayri bhai