Happy Propose Day Wishes in Hindi 2020| Propose Day Massages in Hindi 2020| प्रपोज़ डे शुभकामना संदेश 2020
*****
रब से आपकी ख़ुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हँसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं
Happy Propose Day 2020
*****
ग़म में हंसने वालों को रुलाया नहीं जाता
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते है खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता
Happy Propose Day 2020
*****
हमें चाँद जैसा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत के जाल में
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो
Happy Propose Day 2020
*****
आंसू की बुँदे हैं या आँखों में नमी है
न ऊपर आसमान है न नीचे जमीन है
ये कैसा मोड़ा है ज़िंदगी का
आपकी ही जरुरत हैं और आपकी ही कमी है
Happy Propose Day 2020
*****
कुछ कहने को दिल करता हैं
जिसे कहते हुए डर लगता है
आज प्रपोज़ डे है कह ही डालते है
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा
मोहब्बत करते है
Happy Propose Day 2020
Happy Propose Day Wishes in Hindi | Propose Day Massages in Hindi | प्रपोज़ डे शुभकामना संदेश
*****
मेरी सारी हसरतें मचल गयी
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
Happy Propose Day 2020
*****
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
Happy Propose Day 2020
*****
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं
क्योंकि हम आपकी हाँ या ना से डरते है
अगर आपने कर दी हाँ तो हम खुशी से मर जाएंगे
और अगर उन्होंने कर दी ना तो रो रो कर मर जाएंगे
Happy Propose Day 2020
*****
तेरी जरुरत है ज़िंदगी में मेरी
तेरी चाहत है ज़िंदगी में मेरी
कुछ ना मिले तो जी लेंगे
पर तू ना मिले तो नहीं चलेगी ज़िंदगी मेरी
Happy Propose Day 2020
*****
तू आये मेरे करीब तो बताये तुझे
सिर्फ तेरे होने की कितनी चाहत है मुझे
वाद है तुम हो कर रह जाओगे सिर्फ हमारे
इतना बेशुमार चाहंगे तुझे
Happy Propose Day 2020
Happy Propose Day Wishes in Hindi | Propose Day Massages in Hindi | प्रपोज़ डे शुभकामना संदेश
*****
Join the Discussion!