Putrada Ekadashi Ke Upay | पौष मास और श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी करते हैं। इस दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ज्योतिष के अनुसार यदि इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान विष्णु की कृपा हम पर बनी रहती है और हर इच्छा पूरी हो सकती है। पुत्रदा एकादशी के कुछ आसान उपाय इस प्रकार हैं –
यह भी पढ़े – पुत्रदा एकादशी व्रत कथा एवं व्रत विधि
पुत्रदा एकादशी के उपाय | Putrada Ekadashi Ke Upay
उपाय 1 – भगवान् विष्णु को साबुत पान चढ़ाएं। बाद में इस पर कुंकुम से श्रीं लिखकर अपनी तिजोरी में रख लें। इससे धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं।
उपाय 2 – इस एकादशी पर 7 कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं। ये उपाय लगातार 5 एकादशी तक करें। इस उपाय से आपके प्रमोशन के योग बन सकते हैं।
उपाय 3 – एकादशी से शुरू कर 27 दिन तक लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में चढाने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।
उपाय 4 – एकादशी की सुबह किसी राधा-कृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पण करें। इससे आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं।
उपाय 5 – सुख-समृद्धि के लिए एकादशी पर पीले चंदन या केसर में गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका अथवा बिंदी लगाएं। ऐसा रोज़ करें।
उपाय 6 – एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख में कच्चा दूध व केसर डालकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं।
उपाय 7 – एकादशी की शाम को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता हैं।
उपाय 8 – किसी विष्णु मंदिर में अनाज (गेहूं, चावल) अर्पित करें और बाद में इसे गरीबों को दान कर दें। परिवार में सुख शान्ति बनी रहेगी।
अन्य संबंधित लेख
- तुलसी विवाह व्रत कथा | Tulsi Vivah Vrat Katha
- Jal Jhulani Ekadashi | जल झुलनी एकादशी व्रत कथा | व्रत विधि | महत्व
- देवशयनी एकादशी – व्रत कथा, महत्व व पूजन विधि
- Vaman Ekadashi | वामन एकादशी व्रत कथा | व्रत विधि | महत्व
- Indira Ekadashi | इंदिरा एकादशी व्रत कथा, व्रत विधि व महत्व
Join the Discussion!