Numerology About Luck | न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष से भी भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष के माध्यम से आप कई समस्याओं के समाधान जान सकते हैं, साथ ही ये भी जान सकते हैं कि आपकी भाग्योदय किस साल में होगा। ये सब जानने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख पता होनी चाहिए, जिससे कि आपका मूलांक निकाला जा सके।
यह भी पढ़े– अंक ज्योतिष- जन्म तारीख से जानिए कि किस लड़की में क्या है खास बात
ऐसे जानें अपना मूलांक
यदि आपकी जन्म तारीख 1 से 9 के बीच है तो यही आपका मूलांक हुआ। और यदि आपकी जन्म तारीख 10 से 31 के बीच है तो इन दोनों अंकों का जोाड़ आपका मूलांक होगा, जैसे- यदि आपकी जन्म तारीख 23 है तो आपका मूलांक हुआ 5।
मूलांक 1 वालों का भाग्यशाली वर्ष 22वां होता है। इसी साल इन्हें सफलता मिलाने लगती है।
मूलांक 2 वालों के लिए 24वां साल शुभ फल और उन्नति देने वाला होता है।
मूलांक 3 वालों की किस्मत के सितारे 32वें साल में चमकते हैं।
मूलांक 4 वालों के लिए 36 व 42वां साल बहुत ख़ास फल देने वाले होते हैं।
मूलांक 5 वालों के लिए 32वां साल अच्छा होता हैं। इसी समय इनकी किस्मत चमक सकती हैं।
मूलांक 6 वालों के लिए 25 वां साल उन्नति व सफलता लेकर आता है।
मूलांक 7 वालों के लिए 38 व 44वां साल शुभ फल देने वाला होता हैं।
मूलांक 8 वालों की किस्मत 36 व 42वें साल में चमकती है। धन लाभ होता हैं।
मूलांक 9 वालों के लिए 28 वां साल बहुत शुभ होता हैं, पैसा व नाम मिलता हैं।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
Other Similar Posts-
- धन लाभ के लिए रोज़ करे शिव पुराण में बताया गया यह आसान उपाय
- ज्योतिष उपाय- इन 9 में से कोई भी 1 उपाय करने से चमक सकती है किस्मत
- लाल किताब के 25 अचूक टोटके और उपाय
- धन प्राप्ति के राशि अनुसार उपाय
- गुरुवार को नहीं करने चाहिए ये 5 काम, जानिए क्यों?
Join the Discussion!