Worship of Shivling | शिवलिंग भगवान शिव का निराकर स्वरूप है। शिवलिंग की पूजा से जुड़े बहुत से नियम भी धर्म ग्रंथों में बताए गए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में बता रहे हैं।
शिवलिंग की पूजा में ध्यान रखने योग्य बातें | Worship of Shivling
1. शिवलिंग की पूजा कभी जलधारी के सामने से नहीं करनी चाहिए।
2. शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जलधारी को लांघा नहीं जाता।
3. शिवलिंग पर हल्दी या मेहंदी न चढ़ाएं, क्योंकि यह देवी पूजन की सामग्री है।
4. शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए। (यह भी पढ़े – शंख से नहीं चढ़ाते शिवलिंग पर जल, आखिर क्यों ?)
5. शिवलिंग पर कभी तांबे के बर्तन से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए।
6. शिवलिंग की पूजा करते समय मुंह दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए।
7. पूजा करते समय शिवलिंग के ऊपरी हिस्से को स्पर्श नहीं करना चाहिए।
8. शिवलिंग पर केतकी के पुष्प नहीं चढाने चाहिए। (यह भी पढ़े – पौराणिक कहानी – शिव पूजा में क्यों काम में नहीं लेते केतकी के फूल (केवड़े के पुष्प )
9. शिवजी सहित किसी भी देवता की खंडित मूर्ति की पूजा नहीं करते है लेकिन खंडित शिवलिंग की पूजा की जा सकती है। (यह भी पढ़े – खंडित शिवलिंग की पूजा हो सकती है पर खंडित शिव मूर्ति की नहीं, जाने क्यों ? )
10. जहां तक हो सके घर में शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए। क्योंकि शिवलिंग की स्थापना और पूजा पूरी विधि विधान से नहीं की जाए तो इसका नकारात्मक असर होता है। (यह भी पढ़े – यदि घर में रखा हो शिवलिंग तो ध्यान रखें ये बातें)
11. बेल पत्र शिवजी को बहुत प्रिय है। शिवलिंग पर चढ़ाएं हुए बेल पत्रों को पुनः धोकर काम में ले सकते है। (यह भी पढ़े – भगवान शिव को बिल्व पत्र अर्पित करने से पहले जरूर जाने ये ख़ास बातें)
भारत के मंदिरों के बारे में यहाँ पढ़े – भारत के अदभुत मंदिर
सम्पूर्ण पौराणिक कहानियाँ यहाँ पढ़े – पौराणिक कथाओं का विशाल संग्रह
Related posts:
Join the Discussion!