What Is The Function Of These Body Organs | हमारी बॉडी के कई पार्ट्स या ऑर्गन्स का रोल तो काफी इम्पोर्टेंट है, लेकिन हममें से कई लोगों को उनके फंक्शन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही 10 आर्गन्स, बॉडी में उनकी पोजिशन और उनके मेन फंक्शन के बारे में बता रहे है।
यह भी पढ़े – 10 प्रमुख एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स
1. लिवर (Liver)सबसे बड़ा और वजनी इंटरनल ऑर्गन | साइज – लगभग 6 इंच
वजन – 1.3 से 1.5 किलो (एडल्ट में)
फंक्शन – 500 से ज्यादा | मुख्य काम – पाचन तंत्र से आने वाले ब्लड को फ़िल्टर कर बॉडी में पहुंचाना। डाइजेस्टिव जूस बनाना।
2 किडनी (Kidney)पेट के पिछले हिस्से में मौजूद दो ऑर्गन्स। हर किडनी का साइज लगभग 4 से 5 इंच। एक किडनी पर भी ज़िंदा रहा जा सकता है।
मुख्य फंक्शन – ब्लड और बॉडी फ्लूइड कको फ़िल्टर करना। वेस्ट प्रोडक्ट को छानकर अलग करना। यूरिन बनाना।
3 ब्लैडर (Bladder)जाँघों और कमर की हड्डियों के बीच मौजूद पाउच जैसा ऑर्गन।
मुख्य फंक्शन – किडनी से आकर यूरिन इसमें जमा होता है। ये 400 से 600 ML तक यूरिन स्टोर कर सकता है। यूरिन पास करने के लिए प्रेशर भी यही बनाता है।
4 गॉल ब्लैडर (Gaalbladder)पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में लिवर के नीचे मौजूद पाउच के जैसा ऑर्गन। इसका आकार छोटी नाशपाती की तरह होता है।
फंक्शन – लिवर द्वारा बनाए गए बाइल नामक डाइजेस्टिव जूस को स्टोर करना। जरुरत होने पर यह जूस आंतों में पहुंचाना।
5. पेंक्रियाज़ (Pancreas)पेट में पीछे की और स्तिथ लगभग 6 इंच लम्बा ग्लैंड। ये एक ट्यूब के जरिए छोटी आंत से जुड़ा रहता है।
मुख्य फंक्शन – इन्सुलिन को प्रोड्यूस कर ब्लड में सर्कुलेट करना। इन्सुलिन बॉडी में ग्लूकोज़ और शुगर लेवल को मेंटेन करता है।
6. थाइरॉयड (Thyroid)गले में मौजूद तितली के आकार का ग्लैंड। इसके दो पार्ट्स होते हैं जो बीच से एक ब्रिज से जुड़े होते हैं।
फंक्शन – बॉडी में ऐसे कई हार्मोन्स को रेग्युलेट करना जो ग्रोथ, बॉडी टेम्प्रेचर, बॉडी वेट वगैरह को कंट्रोल करते हैं।
7 अपेंडिक्स (Apendice)बॉडी के दाहिनी ओर छोटी और बड़ी आंत के बीच मौजूद पतली ट्यूब जैसा ग्लैंड। लम्बाई लगभग 4 इंच।
मुख्य फंक्शन – साइंटिस्ट्स को ज्यादा जानकारी नहीं।
अनुमान – डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए गुड बैक्टीरिया का स्टोरेज।
8 टॉन्सिल्स (Tonsils)गले के दायी और बायी और स्तिथ दो सॉफ्ट टिश्यूज़ ग्लैंड्स।
मुख्य फंक्शन – मुंह-नाक से आने वाले बैक्टीरया-वायरस को बॉडी में जाने से रोकना। इससे कई बार खुद इन्फेक्टेड हो जाते हैं।
9 यूट्रस | गर्भाशय (Uterus)महिलाओं के पेट के निचले हिस्से में मौजूद रिप्रोडक्टिव ऑर्गन। प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे का डेवलपमेंट इसी में होता हैं।
मुख्य फंक्शन – महिलाओं में पीरियड्स से लेकर प्रेग्नेंसी जैसी एक्टिविटीज़ यूट्रस के जरिए ही होती हैं।
10 टेस्टिकल्स (Testicles)पुरुषों में पेनिस के नीचे लटके हुए ओवल शेप के ग्लैंड्स।
फंक्शन – सीमेन का प्रोडक्शन और स्टोरेज। टेस्टोस्टेरॉन नामक पुरुष हॉर्मोन का भी प्रोडक्शन।
Other Similar Posts-
- आयुर्वेद – यौन शक्ति बढ़ाने के कुछ सरल घरेलू उपाय
- कैमरे में नज़र नहीं आते थे लाहिड़ी महाराज, जानिए कैसे खिंची गई इनकी एक मात्र फोटो
- मोटापा घटाने के लिये रात में करने चाहिए ये 4 जरुरी काम
- योग करते समय रखे ये सावधानियां, वरना हो जाएगा नुकसान
- प्याज़ के टुकड़े को मोजे़ में रख कर सोने से ये होते है फायदे
Join the Discussion!