1— श्री राम जी का जन्म 10 जनवरी 5114 ईसा पूर्व दोपहर बारह बजे हुआ । यदि इसे आधुनिक कलेंडर में बदलें तो (चैत्र मास ,शुक्लपक्ष ,तिथि नवमी, पुनर्वसु नक्षत्र और कर्क लग्न प्राप्त होता है ।) जिसे बाल्मीक जी ने अपनी रामायण में दर्शाया है।
यह भी पढ़े – सीता की निंदा करने वाले धोबी के पूर्व जन्म का वृत्तान्त
2–श्री भरत जी का जन्म 11 जनवरी 5114 ईसा पूर्व सुबह चार बजे हुआ। (पुष्प नक्षत्र, मीन लग्न,)
3–लक्ष्मण तथा शत्रुध्न का जन्म 11 जनवरी 5114 ईसा पूर्व ग्यारह बजकर तीस मिनट पे हुआ। ( अश्लेखा नक्षत्र, कर्क लग्न)
4–राम बडे थे भरत जी से 16 घन्टे ।
5— राम बडे थे लखन और सत्रुघ्न से साढे तेइस घन्टे ।
6–भरत बडे थे लखन और सत्रुघ्न से साढे सात घन्टे ।
। जय श्री राम ।
आचार्य, डा.अजय दीक्षित
डा. अजय दीक्षित जी द्वारा लिखे सभी लेख आप नीचे TAG में Dr. Ajay Dixit पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
भारत के मंदिरों के बारे में यहाँ पढ़े – भारत के अदभुत मंदिर
सम्पूर्ण पौराणिक कहानियाँ यहाँ पढ़े – पौराणिक कथाओं का विशाल संग्रह
सम्बंधित लेख :-
- अदभुत रहस्य :- आखिर क्यों निगला सीताजी ने लक्ष्मण को
- कैसे हुआ बालि और सुग्रीव का जन्म तथा कैसे पड़ा ऋष्यमूक पर्वत का नाम
- माता सीता से सम्बंधित कुछ रोचक और अनसुनी बातें
- भगवान शिव ने ही दिया था विष्णु को सुदर्शन चक्र, जानिए पुराणों में वर्णित एक रोचक कथा
- सर्वप्रथम हनुमान जी ने लिखी थी रामायण लेकिन फ़ेंक दी थी समुद्र में, जानिए क्यों?
Join the Discussion!