Dhan Hani Rokane Ke Upay : ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताएं गए है जिनको करने से लगातार हो रही धन हानि से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते है पांच ऐसे ही उपाय –
यह भी पढ़े – राशि अनुसार इन उपायों से दूर हो सकती है घर-परिवार की दरिद्रता
पहला उपाय
रात को सोते समय सर के पास एक लोटे में दूध भरकर रखें। सुबह ये दूध बबूल की जड़ में चढ़ा दें। इससे बुरी नज़र की वजह से हो रही धन हानि रूकती है, धन लाभ होता हैं।
दूसरा उपाय
रोज़ गणेशजी की पूजा करते समय दूर्वा जरूर चढ़ाएं। साथ ही, श्री गणेशाय नमः का जप कम से कम 108 बार करें। इस उपाय से हानि रूकती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है।
तीसरा उपाय
गुरुवार को शिवलिंग पर हल्दी की गांठ चढ़ाएं। इस उपाय से भाग्य की बाधाएं दूर होती है और धन लाभ होता है।
चौथा उपाय
शुक्रवार को महालक्ष्मी की पूजा करें और उनकी फोटो या मूर्ति के सामने बैठकर ॐ श्रीं नमः मंत्र का जप 108 बार करें। इस उपाय से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पैसों की तंगी दूर होती है।
पांचवा उपाय
सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और इस उपाय से कुंडली के दोष दूर होंगे और धन की हानि रूकती है।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
Other Similar Posts-
- धन लाभ के लिए रोज़ करे शिव पुराण में बताया गया यह आसान उपाय
- ज्योतिष उपाय- इन 9 में से कोई भी 1 उपाय करने से चमक सकती है किस्मत
- लाल किताब के 25 अचूक टोटके और उपाय
- धन प्राप्ति के राशि अनुसार उपाय
- आर्थिक तंगी दूर करने के लिए हनुमानजी के सामने करें 11 पीपल के पत्तों का यह उपाय
Join the Discussion!