Oldest Companies Of The World : दुनिया में आज भी ऐसे कई कंपनियां हैं, जो 1000 सालों से चल रही है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही कंपनियों के बारे में बता रहे है।
कोंगो गुमी, जापान(Kongo Gumi, Japan)- यह कंपनी पिछले 1400 सालों से बिजनेस कर रही है
यह भी पढ़े- दुनिया के 5 सबसे पुराने शहर
जापान की फेमस कंस्ट्रक्शन कंपनी कोंगो गुमी की स्थापना 578 एडी में हुई थी। तब से लेकर 2006 तक एक ही परिवार की 40 जनरेशंस ने इस बिजनेस को चलाया। साल 2006 में इस बिजनसे को जापान की ही एक दूसरी कंपनी ने खरीद लिया। जापान के फेमस ओसाका कैसल का कंस्ट्रक्शन करने समेत इस कंपनी ने जापान की कई फेमस इमारतों का निर्माण किया। इसे पिछले 1400 सालों तक कंपनी के फाउंडर के वंशजों के दामादों ने ही चलाया। 2006 में बिकने से पहले कंपनी के पास सैकड़ों इम्प्लाई थे। इसका सालाना रेवेन्यू चार हजार करोड़ रुपए से ज्यादा था। कंपनी अभी भी ओसाका के बैनर तले अपने काम को जारी रखे हुए है।
शॉर पोर्टर्स सोसायटी (Shore Porters Society)- कोलंबस के जमाने से ऑपरेट कर रही है ये कंपनी
जब कोलंबस अमेरिका की खोज करने में जुटा था, उसी दौरान स्कॉटलैंड में शॉर पोर्टर्स सोसायटी कंपनी की शुरुआत हुई थी। 1498 में स्थापित ये पैकर्स और मूवर्स कंपनी आज भी दुनियाभर में सामान पहुंचाने का काम करती है। आज जहां कंपनीज महज कुछ ही सालों के अंतराल में अपना लोगो और नाम में कोई बदलाव नहीं किया और न ही वो ऐसा कुछ करना चाहते हैं। वर्तमान में कंपनी से जुड़े केविन ब्राउन ने एक न्यूज चैनल को बताया कि वैसे तो कंपनी की स्थापना 1100 के करीब हुई थी, लेकिन इससे जुड़ा हमारे पास कोई पुख्ता रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन इससे जुड़ा हमारे पास कोई पुख्ता रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में हमने वही इस्टेब्लिशमेंट डेट (1498) रखी है, जो हमारे पास मौजूद है। आज पूरी दुनिया में पैकिंग और मूविंग का काम करती है कंपनी ।
बेरेटा (Beretta)- इस कंपनी को 500 सालों से चला रहा है एक ही परिवार
गन और फायरआर्म्स तैयार करने का काम करने वाली इटली की बेरेटा कंपनी की स्थापना 1526 में हुई थी। 500 से भी ज्यादा सालों से काम कर बेरेटा की शुरुआत तब हुई थी, जब वेनिस शहर को आर्क्यूबस (तत्कालीन समय की बंदूक) के लिए 100 बैरेल्स चाहिए थे। जब से कंपनी की शुरुआत हुई है, तब से इस कंपनी को एक ही परिवार चला रहा है। साल-दर-साल इसके हायर मैनेजमेंट में फाउंडर के ही परिवार के सदस्य शामिल होते हैं। आज इस कंपनी का बिजनेस पूरी दुनिया में चलता है। 400 साल पहले जब इस कंपनी की स्थापन की गई थी, तो इसे ऐसी जगह बनाया गया, जहां लोहे की अच्छी मात्रा मिल जाती है। ऐसे में कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स को बड़ी आसानी से तैयार कर लेती है। आज इस कंपनी का बिजनेस पूरी दुनिया में चलता है।
व्हाइटचैपेल बेल (Whitechapel Bell)- बेल बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनी है ये
ब्रिटेन की व्हाइटचैपेल बेल की स्थापना 1570 में हुई थी। यह कंपनी तब से लेकर आज तक सिर्फ एक ही बिजनेस, बेल बनाने के काम से जुड़ी है। बेल बनाने वाली यह दुनिया की सबसे पुरानी कंपनी है। कंपनी के बाहर आज भी 1570 में लगाई गई बेल बजाई जाती है। व्हाटचैपेल के मुताबिक उनकी कंपनी के रॉयल विजिटर्स में ब्रिटेन के किंग जॉर्ज फाइव भी शामिल हैं। यह कंपनी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी सबसे पुरानी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के तौर पर शामिल हो चुकी है। जब इस कंपनी की स्थापना हुई थी, तब इंग्लैंड में क्वीन एलिजाबेथ वन का राज था। कुछ हिस्टोरियंस का मानना है कि इस कंपनी की स्थापना कोलंबस के अमेरिका की खोज में निकलने से करीब 74 साल पहले हो गई थी। यह कंपनी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी सबसे पुरानी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के तौर पर शामिल हो चुकी है।
जिल्दीजान सिंबल्स (Zildjian Cymbals)- इस कंपनी के इंस्ट्रूमेंट बीटल्स भी खरीदा करते थे
तुर्की की जिल्दीजान सिंबल्स सिंबल सेट और अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बनाने का काम करती है। इसकी स्थापना 1623 में की गई थी। फेमस बैंड बीटल्स भी जिल्दीजान के इंस्ट्रूमेंट इस्तेमाल किया करते थे। कंपनी का दावा है कि वह सिंबल्स बनाने वाली दुनिया की सबसे पुरानी कंपनी है। तुर्की की सबसे पुरानी कंपनी है ये जिल्दीजान।
जेकीकन सेक, जापान (Gekkeikan Sake, Japan)
स्थापना – 1637
काम – चावल के दानों से बनने वाली ड्रिंक सेक तैयार करना
रॉयल डेल्फ्ट अर्थवेयर, नीदरलैंड (Royal Delfet)
स्थापना – 1653
काम – पोटरी
ट्वीनिंग्स टी, ब्रिटेन (Twings Tree, Britain)
स्थापना – 1706
आज भी ब्रिटेन का सबसे फेमस टी ब्रांड
सोथेबी, ब्रिटेन (Sotheby, Britain)
स्थापना – 1744
काम – रेयर आर्टवर्क ऑक्शन करना
अन्य सम्बंधित लेख-
- विशव के Top 10 रोमांटिक प्लेस
- विशव की 10 रहस्यमयी जगह
- अल कुआरोयुइन – ये है वर्ल्ड की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी जो आज भी होती है संचालित
- दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन देश
- 10 अद्भुत और विचित्र सेक्स रिकॉर्ड
नयी जानकारी :O
भारत की एक भी नहीं, लेकिन कोई आश्चर्य की बात नहीं