|| एक भविष्य वाणी ||
|ॐ| डा.अजय दीक्षित |ॐ|
१:- तमोगुणी वाले मनुष्य तपस्वी महत्माओं की हत्या करेंगे ।
२ :-सदा भुखमरी का भय सताता रहेगा ।
३:- भयंकर अनावृष्टि का भय रहेगा ।
४:-सब देशों में नाना प्रकार के उलटफेर होते रहेंगे ।
५:-सदा अधर्म-सेवन के कारण मनुष्यों के लिए वेद का प्रमाण मान्य नही होगा ।
६:-मनुष्य अधार्मिक,अनाचारी,क्रोधी तथा तेजहीन होंगे ।
७:-मनुष्य लोभ के वशीभूत होकर झूँठ बोलेंगे और उनमें अधिकांश नारियों का स्वाभाव आ जायेगा ।
८:-चोर राजाओं की वृत्ति में स्थित होंगे ।
९:-राजा चोरों के समान वर्ताव करेंगे ।
१०:-कुल्टा नारियों की संख्या बढेगी ।
११:-राजा लोग निडर होकर पाप करेंगे ।
१२:-रक्षक ही प्रजा की सम्पत्ति हडप लेंगे ।
१३:-म्लेच्छ वाद-विवाद करेंगे ।
१४:-सतपुरूष के सामने -म्लेच्छ ऊँचे आसन पर बैठेंगे और वेदवाक्यों तथा वेदार्थों की निन्दा करेंगे ।
१५:-बेधर्मी स्वयं अपना ग्रन्थ रचेंगे वही प्रमाण माना जयेगा
१६:-हिसंक जीव प्रबल होंगे, गो वंश का क्षय होगा ।
१७:-प्राय:सभी लोग वाणिज्य-वृत्ति करने वाले होंगे ।
१८:-अधिकतर मनुष्य परायाधन हडपने वाले,परस्त्रियों का सतीत्व नष्ट करने वाले होंगे ।
१९:-चोर के घर में चोरी होगी,ज्ञान और कर्म दोनों का आभाव होगा ।
एक नजर कलियुग पे :——–
१:-तीन हजार दो सौ नब्बे वर्ष व्यातीत होने पर शूद्रक नाम वाला राजा हुआ जिसने म्लेच्छों का संघार करके धर्म की स्थापना की ।
२:-तीन हजार तीन सौ दसवें वर्ष चाण्क्य नाम का ब्राह्मण हुआ जिसने नंद वंश का संघार करके धर्म की स्थापना की ।
३:-कलियुग के तीन हजार तीन सौ बीस वर्ष व्यातीत होने पर विक्रमादित्य नाम का राजा हुआ जिसने नवदुर्गाओं की कृपा से म्लेच्छों का संघार करके धर्म की स्थापना की ।
४:-कलियुग के तीन हजार छ: सौ वर्ष व्यातीत होने पर मगध देश में,हेमसदन से अन्जनी के गर्भ से भगवान विष्णु के अंशा अवतार स्वयं भगवान बुद्ध का अवतरण हुआ। जिन्हें ने धर्म की स्थापना की ।
५:-चार हजार चार सौ वर्ष व्यातीत होने पर चन्द्रवंश में महराज प्रमिति का प्रादुर्भाव हुआ । करोडों म्लेच्छों का बध करके धर्म की स्थापना की ।
आचार्य, डा.अजय दीक्षित
डा. अजय दीक्षित जी द्वारा लिखे सभी लेख आप नीचे TAG में Dr. Ajay Dixit पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
भारत के मंदिरों के बारे में यहाँ पढ़े – भारत के अदभुत मंदिर
सम्पूर्ण पौराणिक कहानियाँ यहाँ पढ़े – पौराणिक कथाओं का विशाल संग्रह
सम्बंधित लेख :-
- गरुड़जी के सात प्रश्न तथा काकभुशुण्डि के उत्तर
- कैसे हुआ बालि और सुग्रीव का जन्म तथा कैसे पड़ा ऋष्यमूक पर्वत का नाम
- लक्ष्मी, सरस्वती और गंगा का परस्पर श्राप देना
- भगवान शिव ने ही दिया था विष्णु को सुदर्शन चक्र, जानिए पुराणों में वर्णित एक रोचक कथा
- महाभारत युद्ध में कौरवों का विनाश करने के लिए श्री कृष्ण को क्यों उठाना पड़ा था सुदर्शन चक्र?
Join the Discussion!