List of Emergency Helpline Numbers : कई सरकारी और प्राइवेट डिपार्मेंट नागरिकों को कई ऐसे हेल्पलाइन नंबर प्रोवाइड करवाते है, जिन पर जरूरत पड़ने पर तुरंत हेल्प के लिए कॉल किया जा सकता है। ये टोल फ्री नंबर्स/हेल्पलाइन्स टेलीफोन या एसएमएस बेस्ड सर्विस है जो 24×7 उपलब्ध होती है। आज हम आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे ही जरूरी नंबर और उनकी इन्फॉर्मेशन जो हर हाल में हर नागरिक के मोबाइल में सेव होने चाहिए।
यह भी पढ़े- इस तरह से होती है फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल की ट्रैकिंग, ऐसे करें Block
List of Emergency Helpline Numbers
100- पुलिस हेल्पलाइन नंबर (Police Helpline Number)
जैसा की हम सभी जानते है यह पुलिस का नंबर है। इस नंबर पर कॉल करके हम पुलिस को तुरंत बुला सकते है।
101 – फायर बिग्रेड हेल्पलाइन नंबर (Fire Brigade Helpline Number)
यह फायर बिग्रेड का नम्बर है। कही भी आग लगने जैसी दुर्घटना होने पर इस नंबर पर कॉल करके तुरंत फायर बिग्रेड बुला सकते हैं।
102 – एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर (Ambulance Helpline Number)
यह एम्बुलेंस का नंबर होता है। इंडिया में कही भी इस नंबर पर कॉल करके तुरंत मरीज़ के लिए एम्बुलेंस बुला सकते है।
104 – मेडिकल हेल्पलाइन नंबर (Medical Helpline Number)
यह मेडिकल हेल्पलाइन नंबर है। इस नंबर पर कॉल करके आप मेडिकल या हेल्थ रिलेटेड मामलों में हेल्प ले सकते है।
1071- एयर एक्सीडेंट हेल्पलाइन नंबर (Air Accident Helpline Number)
यह एयर एक्सीडेंट हेल्पलाइन नंबर है। एयरोप्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने पर इस नंबर से मदद मिल सकती है।
1073- रोड एक्सीडेंट हेल्पलाइन नंबर (Road Accident Helpline Number)
यह रोड एक्सीडेंट हेल्पलाइन नंबर है। सड़क दुर्घटना होने पर इस नंबर से मदद ली जा सकती है।
1096- नेचुरल डिज़ास्टर हेल्पलाइन नंबर (Natural Disaster Helpline Number)
यह नेचुरल डिज़ास्टर हेल्पलाइन नंबर है। कोई भी नेचुरल डिज़ास्टर होने पर इस नंबर से मदद ली जा सकती है।
139- रेलवे इंक्वायरी हेल्पलाइन नंबर (Railway Enquiry Helpline Number)
यह रेलवे इंक्वायरी हेल्पलाइन नंबर है। रिज़र्वेशन डिटेल्स, ट्रेन PNR या ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए पैसेंजर्स इस नंबर से इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं।
181- वीमेन हेल्पलाइन नंबर (Women Helpline Number)
यह विमेंस हेल्पलाइन नंबर है। महिलाएं छेड़खानी या अपने लिए कोई भी खतरा महसूस होने पर 181 पर हेल्प ले सकती है।
155333- इलेक्ट्रिसिटी हेल्पलाइन नंबर (Electricity Enquiry Helpline Number)
यह इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट का हेल्पलाइन नंबर है। इलेक्ट्रिसिटी से जुडी कोई भी प्रॉब्लम या इन्फॉर्मेशन जानने के लिए इस नंबर से मदद ले सकते है।
1717- वेदर इंक्वायरी हेल्पलाइन नंबर (Weather Enquiry Helpline Number)
यह वेदर इंक्वायरी हेल्पलाइन नंबर है। आप मौसम संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
9540161344- एयर एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर (Air Ambulance Helpline Number)
यह एयर एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर है। क्वालिफाइड डॉक्टर्स और पैरामेडिक्स की निगरानी में पेशेंट को कमर्शियल एयरलाइन, चार्टेड प्लेन या हेलीकॉप्टर से ले जाने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते है।
1800111139- IRCTC हेल्पलाइन नंबर (IRCTC Helpline Number)
यह IRCTC हेल्पलाइन नंबर है। पैसेंजर्स रेल कैटरिंग या पैंट्री सर्विस से संबंधित कोई भी कंप्लेंट इस नंबर पर कर सकते हैं।
Other Similar Posts-
- टॉप फेसबुक शार्टकट कीज़
- FAKEOFF ऐप की मदद से पता करे, फेसबुक अकाउंट असली है फर्जी
- बिना किसी नंबर के कैसे करे वॉट्सऐप का इस्तेमाल
- फोन और लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
- 40 Short Keys जो कम्प्यूटर पर इंटरनेट के प्रयोग को बना देगी आसान
Emergency Helpline Numbers, List, Hindi. Information, Jankari,
Join the Discussion!