Crater of Diamonds History in Hindi : यह दुनिया की एकमात्र ऐसी डायमंड खदान है, जहां कोई भी आम आदमी हीरों को खोज सकता है। यहां जिस भी व्यक्ति को डायमंड मिलता है, वह उसका ही होता है।
डायमंड खदान में हीरा खोजने के लिए एक छोटी सी फीस चुकानी होती है। यह खदान अमेरिका के अरकांसास स्टेट के पाइक काउंटी के मरफ्रेसबोरो में है।
अरकांसास नेशनल पार्क में स्थित 37.5 एकड़ के खेत की ऊपरी सतह पर ही डायमंड मिल जाते हैं। यहां 1906 से डायमंड मिलने शुरू हुए थे। इसे द क्रेटर ऑफ डायमंड कहते हैँ।
अगस्त 1906 में जॉन हडलेस्टोन को अपने फार्म में दो चमकते हुए क्रिस्टल मिले। उन्होंने जब इनकी जांच करवाई तो पता चला कि ये कीमती डायमंड हैं। इसके बाद जान ने अपनी 243 एकड़ जमीन डायमंड कंपनी को ऊंची कीमत पर बेच दिया।
1972 में यह जमीन नेशनल पार्क में आ गई। अरकांसास डिपार्टमेंट ऑफ पार्क एंड टूरिज्म ने इसे डायमंड कंपनी से खरीद लिया।
1906 से ही इस जमीन पर व्यवसायिक रूप से डायमंड उत्पादन क्षेत्र बनाने की कोशिशें की जाती रहीं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और फिर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया।
खेत में लोगों को अब तक हजारों डायमंड मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार 1972 से अभी तक यहां 31,000 डायमंड मिल चुके हैं।
40 कैरट का ‘अंकल सेम’ भी यहीं मिला था। यह अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा डायमंड है।
यहां अधिकतर बहुत छोटे साइज के डायमंड मिलते हैं। चार या पांच कैरट का भी डायमंड हजारों डॉलर का होता है। यहां लोगों को बड़ी संख्या में डायमंड खोजते हुए देखा जा सकता है।
Other Amazing Posts-
- अदभुत – एक इंसान जो लाशों को बदल देता है डायमंड में
- मिरनी डायमंड माइन – वर्ल्ड की सबसे बड़ी हीरा खदान – ऊपर से गुजरते है हेलीकॉप्टर्स तो हो जाते है क्रैश
- होटल प्रोरा – दुनिया का सबसे बड़ा होटल – इसमें हैं 10,000 कमरे – कभी नहीं हो सका शुरू
- नरक का दरवाज़ा (डोर टू हेल) – तुर्कमेनिस्तान – 230 फीट चौड़े व 65 फीट गहरे क्रेटर में 42 सालों से लगातार जल रही है आग
- एक गाँव जो की 1300 सालों से बसा है समुद्र पर
Join the Discussion!